Responsive Ad Slot

Latest

latest


 

पत्नी के साथ अक्षरधाम मंदिर पहुंचे ब्रिटेन के पीएम ऋषि सुनक, भक्तिभाव से की पूजा-अर्चना

G-20 summit 2023:  ब्रिटेन के पीएम ऋषि सुनक और उनकी पत्नी अक्षिता मूर्ति आज सुबह दिल्ली के स्वामीनारायण अक्षरधाम मंदिर पहुंचे और वहां उन्होंने भगवान स्वामीनारायण की पूजा-अर्चना की। ऋषि सुनक ने जी-20 शिखर बैठक के लिए दिल्ली पहुंचने के बाद ही बताया था कि वो अपने व्यस्त कार्यक्रम में से कुछ समय निकालकर मंदिर जाएंगे। हालांकि, तब उन्होंने ये नहीं बताया था कि किस मंदिर जाएंगे, लेकिन आज सुबह उनका काफिला अक्षरधाम मंदिर पहुंचा। जहां ब्रिटेन के पीएम सुनक और उनकी पत्नी ने पूरे विधि-विधान से पूजा-अर्चना की। ऋषि सुनक लगातार ये बताते रहे हैं कि वो हिंदू हैं और पूजा-पाठ करते हैं। दिल्ली आने पर उन्होंने मीडिया को कलाई में बंधी राखी भी दिखाई थी, जिसे उनकी बहन ने बांधा था।


ऋषि सुनक इससे पहले लंदन के कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी भी गए थे। वहां मशहूर कथावाचक मोरारी बापू का कार्यक्रम था। ऋषि सुनक ने मोरारी बापू के कार्यक्रम में ‘जय सियाराम’ का नारा भी लगाया था और वहां भी कहा था कि वो हिंदू धर्म का पालन करते हैं। मोरारी बापू को उन्होंने ये भी बताया था कि ब्रिटिश पीएम के सरकारी आवास 10 डाउनिंग स्ट्रीट में जो उनकी टेबल है, उस पर भगवान गणेश की मूर्ति रखी हुई है। ऋषि सुनक को मोरारी बापू ने गुजरात के सोमनाथ से लाए भगवान शिव की प्रतिकृति भी उस वक्त भेंट में दी थी।

पहली बार ब्रिटेन में किसी भारतवंशी ने सरकार की कमान संभाली है। इससे पहले कोई भी भारतवंशी कभी ब्रिटेन के पीएम पद पर नहीं रहा। जबकि, इसी ब्रिटेन ने 200 साल तक भारत को अपनी गुलामी की जंजीरों में जकड़ रखा था। ब्रिटेन पर ऋषि सुनक की सरकार के काबिज होने से भारत में भी काफी खुशियां मनाई गई थीं। खास बात ये भी है कि अब ऋषि सुनक ने भगवान स्वामीनारायण मंदिर में पूजा-पाठ कर उस सनातन धर्म में अपनी आस्था जताई है, जिसे लेकर भारत में अभी सियासी विवाद छिड़ा हुआ है।


Don't Miss
© Media24Media | All Rights Reserved | Infowt Information Web Technologies.