Responsive Ad Slot

Latest

latest


 

लोहरडीह में संकुल स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन

 महासमुन्द।  संकुल केंद्र लोहरडीह में गत दिनों  संकुल स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।  कार्यक्रम के मुख्य अतिथि  प्रमोद सेवन लाल चन्द्राकर थे। अध्यक्षता शकुंतला साहू सरपंच  लोहारडीह  ने की। संकुल स्तरीय शिक्षक सम्मान कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती माता के छायाचित्र पर पूजन के पश्चात प्रारम्भ किया गया।  तत्पश्चात प्रधानपाठकों  का सम्मान प्रतीक चिन्ह और श्रीफल भेंटकर किया गया। इसके बाद उच्च  प्राथमिक, हाई स्कूल के विद्यार्थियों द्वारा मनमोहके गीतों की प्रस्तुति दी गई।


 शिक्षकों का  सम्मान प्रतीक चिन्ह व श्रीफल देकर किया गया। इस अवसर पर संकुल केंद्र लोहारडीह के  प्रधानपाठक गण  रिपुसूदन पटेल, रोमन चन्द्राकर, पूरण कुमार साहू , रमाशंकर शर्मा, मुकेश साहू, शिक्षक दीपक मिश्रा,  उत्तम वर्मा, गजेंद्र टण्डन , योगेश कुमार, व्याख्याता देवराज सेन, श्रीमती अनिता एक्का शिक्षक तरुण कहार, कुलदीप सिंह , सोमेश्वर पटेल   ग्राम वासी पालक  मोतीलाल साहू, जगमोहन यादव  का सराहनीय योगदान रहा।

कार्यक्रम का समापन औऱ आभार ज्ञापन संकुल प्रभारी श्रीमती नेहा सिंह संकुल प्राचार्य द्वारा और  संचालन  गणेश  टण्डन संकुल समंवयक  लोहारडीह द्वारा किया गया।

Don't Miss
© Media24Media | All Rights Reserved | Infowt Information Web Technologies.