Asia Cup Final: एशिया कप 2023 को भारत और श्रीलंका के रूप में दो फाइनलिस्ट मिली. टूर्नामेंट का खिताबी मुकाबला 17 सितंबर, रविवार को कोलंबो के आर. प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जाएगा. भारत फाइनल में जगह बनाने वाली पहली टीम बनी थी. इसके बाद श्रीलंका ने सुपर-4 में पाकिस्तान को हराकर खिताबी मुकाबले का टिकट कटवाया. एशिया कप में ऐसा पहली बार नहीं हो रहा कि जब फाइनल में भारत और श्रीलंका की टीमें आमने-सामने हैं. इससे पहले दोनों टीमें फाइनल में 7 बार एक दूसरे का सामना कर चुकी हैं.
दोनों के बीच सबसे पहला फाइनल 1988 में खेला गया था जिसमें भारत ने जीत अपने नाम की थी. दोनों के बीच अब तक खेले गए 7 फाइनल में भारत ने 4 खिताब जीतकर बढ़त बना रखी है. जबकि श्रीलंका ने भारत के सामने 3 बार ही खिताबी मुकाबला जीता है. दोनों के बीच दूसरा खिताबी मुकाबला 1991 में खेला गया, जिसमें एक बार फिर भारत विजयी रही. फिर 1995 में दोनों के बीच खेले गए खिताबी मुकाबले में भारत ने फिर जीत अपने नाम की.
पहले भारत फिर श्रीलंका ने लगाई खिताबी जीत की हैट्रिक
भारत और श्रीलंका बीच खेले गए खिताबी मुकाबलों में पहले भारत ने लागतार तीन बार जीतकर हैट्रिक लगाई. इसके बाद 1997, 2004 और 2008 में श्रीलंका ने भारत के खिलाफ फाइनल में लगातार तीन जीत हासिल कर हैट्रिक दर्ज की. हालांकि इसके बाद दोनों के बीच आखिरी खिताबी भिड़ंत 2010 में हुई, जिसमें भारत ने जीत हासिल कर बढ़त अपने नाम कर ली. अब देखना दिलचस्प होगा कि 2023 में खेले जाने वाले खिताबी मुकाबले में कौन सी टीम बाज़ी मारती है. क्या दोनों बीच खिताबी भिड़ंत में बराबरी हो जाती है या भारत बढ़त कायम रखती है.