नई दिल्ली: कर्नाटक के दावणगेरे कॉलेज में सेंकेड ईयर के छात्र-छात्रा ने सुसाइड कर लिया. उन्होंने यह कदम अपने प्राइवेट वीडियो के लीक होने के बाद उठाया.
मिडिया रिपोर्ट के मुताबिक वीडियो वारयल होने के बाद लड़की ने अपनी जान दे दी. लड़के को जब इस बात का पता चला तो उसने भी खुदकुशी कर ली.
दरअसल, कुछ महीने पहले जब दोनों कॉलेज की छत एक साथ थे, तब किसी अज्ञात इंसान ने उन दोनों का छुपकर वीडियो बनाया और वायरल कर दिया.
पुलिस आरोपी को तलाश कर रही है. साथ ही दोनों परिवार वालों ने अलग-अलग शिकायतें दर्ज कराई हैं. फिरहाल, पुलिस ने इस मामले छात्रों की पहचान और अन्य जानकारी के बारे में बताने से इनकार कर दिया है.
वहीं, इससे पहले कनार्टक के उडुपी कॉलेज के वॉशरूम में कैमरा रखकर एक छात्रा का वीडियो बनाने का आरोप लगा था. वीडियो बनाने वाली तीन छात्रा उसी कॉलेज की थी. मामले जब तूल पकड़ने लगा तो वीडियो बनाने वाली तीनों छात्रा को निंलबित कर दिया गया.