Responsive Ad Slot

Latest

latest


 

बोरवेल में 50 फुट की गहराई में गिरे बच्चे को 8 घंटे के बाद सुरक्षित निकाला गया

 बिहारशरीफ। नालंदा जिले के नगर पंचायत क्षेत्र में बोलवेल में गिरे करीब चार साल के बच्चे को लगभग आठ घंटे की मशक्कत के बाद सुरक्षित निकाल लिया गया है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि बचाए गए बच्चे का नाम शिवम कुमार है और वह वार्ड संख्या-17 के निवासी डोमन माझी का पुत्र है। जिलाधिकारी शशांक शुभंकर स्वयं घटनास्थल पहुंचकर बचाव अभियान की निगरानी कर रहे थें।


उन्होंने बताया कि बोरवेल में लगभग 50 फुट की गहराई पर फंसे बच्चे को सुरक्षित निकालने के लिए राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) और राज्य आपदा मोचन बल (एसडीआरएफ) की टीम भी घटनास्थल पर पहुंची थी। अधिकारियों ने बताया कि छह-सात जेसीबी की मदद से बोरवेल के बगल में खुदाई की गई। उन्होंने बताया कि बचाव अभियान के दौरान बोरवेल में फंसे बच्चे को ऑक्सीजन की आपूर्ति की गई और उस पर सीसीटीवी के जरिए नजर रखी गई। इससे पहले एनडीआरएफ के सहायक कमांडर जयप्रकाश प्रसाद ने बताया कि बचाव कार्य में किसी प्रकार की परेशानी नहीं हो रही है। अधिकारियों ने बताया कि बच्चे को बोलवेल से निकालकर अस्पताल ले जाया गया है।

अधिकारी ने बताया कि बोरवेल में बच्चे को पाइप के माध्यम से ऑक्सीजन की आपूर्ति की जा रही थी और प्रदेश की राजधानी पटना से एनडीआरएफ एवं राज्य आपदा मोचन बल (एसडीआरएफ) की टीम को भी बुलाया गया था.उन्होंने बताया कि लगातार आठ घंटे तक चलाए गए बचाव अभियान के बाद बच्चे को सकुशल जिंदा बोरवेल से बाहर निकाला गया.अधिकारी ने बताया कि मेडिकल टीम ने बाहर निकलते ही बच्चे की जांच की और उसे स्थानीय अस्पताल में इलाज के लिए भेज दिया. 


Don't Miss
© Media24Media | All Rights Reserved | Infowt Information Web Technologies.