राजिम : रथयात्रा के अवसर पर मंगलवार शाम को नवापारा शहर में विभिन्न मंदिरों से भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा निकाली गई। इसी कड़ी में नगर के साईं मंदिर की रथ यात्रा नगर भ्रमण के लिए निकली। साईं मंदिर का रथ यात्रा पूरी कर वापस लौट रहा था। इसी दौरान नवापारा रिलायंस पेट्रोल पंप के पास रथ अनियंत्रित हो गया और उसका गुंबज टूट गया।
टूटा हुआ गुंबज रथ के पीछे चल रहे युवक मोहित पर जा गिरा जिसमे वह गंभीर रूप से घायल हो गया । युवक को तत्काल प्रभाव से नगर के सामुदायिक अस्पताल में लाया गया। जहां पर डॉक्टरों ने युवक को मृत घोषित कर दिया।
मिली जानकारी अनुसार छांटा निवासी यह युवक रथ यात्रा देखने अपने रिश्तेदार के यह नवापारा आया हुआ था। मौके पर पहुंची नवापारा थाने की पुलिस टीम मामले की जांच में जुट गई। युवक की शिनाख्त कर शव को मर्चुरी में रखवा दिया गया है।