Responsive Ad Slot

Latest

latest


 

पुलिस ने जंगल में जुआ खेल रहे जुआरीयो को रंगे हाथो पकड़े…

Document Thumbnail

गरियाबंद:  वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गरियाबंद  अमित तुकाराम काम्बले के निर्देशन अति0 पुलिस अधीक्षक  चन्द्रेश ठाकुर अनुविभागीय अधिकारी पुलिस  पुष्पेन्द्र नायक के मार्गदर्शन में थाना फिंगेश्वर क्षेत्र में चल रहे अवैध जुआ, सट्टा, शराब पर कार्यवाही करने के निर्देश पर फ़िंगेश्वर थाना प्रभारी नवीन राजपुत  ने बताया कि उन्हें इलाके के घटारानी जंगल में जुए का फड़ जमे होने की सूचना मिली।इसके बाद विशेष टीम बनाकर मौके पर छापेमारी की गई। जहां से  पुलिस स्टाफ के द्वारा मौके पर दबिस देकर 07 आरोपियों से फड एवं आरोपियों के पास से कुल 104100 रूपये व 04 मोबाईल कीमती 20000/-रूपये एवं 09 मो0सा0 कीमती 3,50,000/- रूपये कुल  4,74,100 रूपिये को जप्त कर पुलिस कब्जा में लिया गया।


आरोपी 01. वेदप्रकाश साहू पिता जीवन लाल साहू उम्र 21 वर्ष साकिन घोघरा थाना फिंगेश्वर जिला गरियाबंद, 02 परमेश्वर यादव पिता उदेराम यादव उम्र 21 वर्ष साकिन पोपरा थाना फिंगेश्वर जिला गरियाबंद, 03. लक्ष्मण साहू पिता जगदीशराम साहू उम्र 40 वर्ष साकिन भैसमुंडी थाना मगरलोड जिला धमतरी, 04. ठाकुर राम वर्मा पिता ललित वर्मा उम्र 25 साल साकिन चन्दना थाना करेली जिला धमतरी, 05, छम्मन लाल निषाद पिता मनीराम निषाद उम्र 35 वर्ष साकिन डुमरपाली थाना मगरलोड जिला धमतरी, 06, विक्रम जांगड़े पिता स्व० राजकुमार जांगड़े उम्र 28 वर्ष साकिन चौबेबांधा थाना राजिम जिला गरियाबंद, 07. प्यारेलाल वर्मा पिता स्व० लेदूराम वर्मा उम्र 55 वर्ष साकिन बोड़रा थाना मगरलोड जिला धमतरी का कृत्य अपराध धारा सदर का होने से शासन द्वारा जुआ एक्ट के नई नियमो के तहत अपराध कमांक 111/23 धारा 3(2) छत्तीसगढ़ जुआ (प्रतिषेध) अधिनियम 2022 कायम किया गया। साथ ही पृथक से 151 जाफौ. के तहत सभी जुआरीयानों को अनुविभाग राजस्व के समक्ष प्रस्तुत किया गया। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी उप निरीक्षण नवीन राजपुत, प्र. आर. लछेन्द्र दीवान, अनिल यादव, दुलेश्वर बघेल, आर. कृतेश प्रजापति, लक्ष्मीकांत साहू, मनोज निषाद, गोविन्दा दीवान, सैनिक जीवराखन दीवान, सीताराम निषाद, रोहित पटेल, कुलेश्वर साहू का सहराहनीय योगदान रहा। 

Don't Miss
© Media24Media | All Rights Reserved | Infowt Information Web Technologies.