Responsive Ad Slot

Latest

latest


 

RAIPUR ! यात्रीगण कृपया ध्यान दें , रायपुर-दुर्ग-रायपुर मेमू पैसेंजर कल रद्द रहेगी

रायपुर। रायपुर रेल मण्डल के भिलाई एवं कुम्हारी के बीच रोड अंडर ब्रिज का निर्माण 21 अप्रैल को करने की घोषणा की गई थी, लेकिन बिलासपुर रेल मण्डल में मालगाड़ी दुर्घटना ग्रस्त होने तिथि में परिवर्तन किया गया है। अब यह कार्य 23 अप्रैल को सुबह 9 बजे से 24 अप्रैल की शाम 21 बजे तक किया जाएगा। इससे रेल परिचालन पर असर होगा।


रद्द होने वाली गाडियां-

23 अप्रैल को रायपुर एवं दुर्ग से चलने वाली 08701/08702 रायपुर-दुर्ग-रायपुर मेमू पैसेजर स्पेशल रद्द रहेगी।

23 अप्रैल को रायपुर एवं दुर्ग से चलने वाली 08703/08704 रायपुर-दुर्ग-रायपुर मेमू पैसेजर स्पेशल रद्द रहेगी।

देरी से रवाना होने वाली गाडियां

21 अप्रैल को अमृतसर से चलने वाली 18238 अमृतसर-बिलासपुर छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस 03 घंटे देरी से रवाना होगी।
22 अप्रैल को इतवारी से चलने वाली 18240 इतवारी-बिलासपुर एक्सप्रेस 04 घंटे देरी से रवाना होगी।
23 अप्रैल को इतवारी से चलने वाली 18110 इतवारी-टाटानगर एक्सप्रेस 04 घंटे देरी से रवाना होगी।
22 अप्रैल को निज़ामुद्दीन से चलने वाली 12808 निज़ामुद्दीन-विशाखापटनम एक्सप्रेस 04 घंटे देरी से रवाना होगी।
22 अप्रैल को साईंनगर शिर्डी से चलने वाली 22893 साईंनगर शिर्डी-हावड़ा एक्सप्रेस 04 घंटे देरी से रवाना होगी।
22 अप्रैल को भगत की कोठी से चलने वाली 20844 भगत की कोठी-बिलासपुर एक्सप्रेस 03 घंटे देरी से रवाना होगी ।
22 अप्रैल को पुणे से चलने वाली 12221 पुणे-हावड़ा दुरन्तो एक्सप्रेस 03 घंटे देरी से रवाना होगी।
23 अप्रैल को दुर्ग से चलने वाली 13287 दुर्ग-राजेन्द्रनगर साउथ बिहार एक्सप्रेस 01 घंटे 15 मिनिट देरी से रवाना होगी।

 

Don't Miss
© Media24Media | All Rights Reserved | Infowt Information Web Technologies.