Responsive Ad Slot

Latest

latest


 

मालीडीह में खाद गोदाम के लिए संसदीय सचिव ने किया भूमिपूजन

महासमुन्द । ग्रामीण सेवा सहकारी समिति तुमगॉंव अंतर्गत ग्राम मालीडीह में नवीन खाद गोदाम की सौगात मिली है। संसदीय सचिव व विधायक विनोद सेवनलाल चंद्राकर ने जनप्रतिनिधियों व ग्रामीणों की मौजूदगी में खाद गोदाम के लिए भूमिपूजन किया।


शनिवार की शाम ग्राम मालीडीह में नवीन खाद गोदाम के लिए भूमिपूजन समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संसदीय सचिव व विधायक विनोद सेवनलाल चंद्राकर थे। अतिथि के रूप में जनपद अध्यक्ष यतेंद्र साहू, कृषि उपज मंडी अध्यक्ष हीरा बंजारे, नगर पंचायत अध्यक्ष व बैंक प्रतिनिधि राकेश चंद्राकर, ग्रामीण सेवा सहकारी समिति तुमगांव के अध्यक्ष आनंद पटेल, अरुण चंद्राकर, जनपद सदस्य रमाकांत ध्रुव, श्रीमती गिरजा पटेल, कपिल साहू, मानिक साहू मौजूद थे। अपने संबोधन में मुख्य अतिथि श्री चंद्राकर ने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार किसानों को आत्मनिर्भर व समृद्धशाली बनाने उनके हित में लगातार फैसले ले रही है। इसी तारतम्य में यहां नवीन खाद गोदाम की सौगात मिली है। इससे किसानों को लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि गोदाम निर्माण होने से समय पूर्व खाद का अग्रिम भंडारण किया जा सकेगा जिससे किसानो को सुविधा मिलेगी।

 संसदीय सचिव श्री चंद्राकर ने कहा कि प्रदेश की भूपेश बघेल की सरकार किसानो की सरकार है, जो लगातार किसानो की खुशहाली, समृद्धि, विकास के लिए काम कर रही है। प्रदेश के इतिहास में पहली बार किसानों के लिए व्यापक ऋण माफी योजना के तहत किसानों का कर्ज माफ किया गया। किसानों की ंिसंचाई कर की माफी की गई है। इस अवसर पर प्रमुख रूप प्रबंधक भरत निर्मलकर, ओसराम ढीढी, लिंकन कुरीन जान, गैंद राम साहू, विजय बांदे, जितेंद्र यादव, गजेंद्र साहू, रेखराज साहू, मनोज ध्रुव, दिनेश साहू, नरेश पटेल, तोषण पटेल, बलदाउ चंद्राकर, मोहन चंद्राकर, रविंद्र चंद्राकर, बैसाखू राम धीवर, बुद्धव पटेल, दसरू खैरवार, देवनारायण ध्रुव, कांशी ध्रुव, रामकुमार कोसरिया, भागीरथी पटेल, कमल यादव, चरण पटेल, टीकम पटेल सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणजन मौजूद थे।

Don't Miss
© Media24Media | All Rights Reserved | Infowt Information Web Technologies.