Responsive Ad Slot


 

Showing posts with label खाद गोदाम. Show all posts
Showing posts with label खाद गोदाम. Show all posts

मालीडीह में खाद गोदाम के लिए संसदीय सचिव ने किया भूमिपूजन

No comments Document Thumbnail

महासमुन्द । ग्रामीण सेवा सहकारी समिति तुमगॉंव अंतर्गत ग्राम मालीडीह में नवीन खाद गोदाम की सौगात मिली है। संसदीय सचिव व विधायक विनोद सेवनलाल चंद्राकर ने जनप्रतिनिधियों व ग्रामीणों की मौजूदगी में खाद गोदाम के लिए भूमिपूजन किया।


शनिवार की शाम ग्राम मालीडीह में नवीन खाद गोदाम के लिए भूमिपूजन समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संसदीय सचिव व विधायक विनोद सेवनलाल चंद्राकर थे। अतिथि के रूप में जनपद अध्यक्ष यतेंद्र साहू, कृषि उपज मंडी अध्यक्ष हीरा बंजारे, नगर पंचायत अध्यक्ष व बैंक प्रतिनिधि राकेश चंद्राकर, ग्रामीण सेवा सहकारी समिति तुमगांव के अध्यक्ष आनंद पटेल, अरुण चंद्राकर, जनपद सदस्य रमाकांत ध्रुव, श्रीमती गिरजा पटेल, कपिल साहू, मानिक साहू मौजूद थे। अपने संबोधन में मुख्य अतिथि श्री चंद्राकर ने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार किसानों को आत्मनिर्भर व समृद्धशाली बनाने उनके हित में लगातार फैसले ले रही है। इसी तारतम्य में यहां नवीन खाद गोदाम की सौगात मिली है। इससे किसानों को लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि गोदाम निर्माण होने से समय पूर्व खाद का अग्रिम भंडारण किया जा सकेगा जिससे किसानो को सुविधा मिलेगी।

 संसदीय सचिव श्री चंद्राकर ने कहा कि प्रदेश की भूपेश बघेल की सरकार किसानो की सरकार है, जो लगातार किसानो की खुशहाली, समृद्धि, विकास के लिए काम कर रही है। प्रदेश के इतिहास में पहली बार किसानों के लिए व्यापक ऋण माफी योजना के तहत किसानों का कर्ज माफ किया गया। किसानों की ंिसंचाई कर की माफी की गई है। इस अवसर पर प्रमुख रूप प्रबंधक भरत निर्मलकर, ओसराम ढीढी, लिंकन कुरीन जान, गैंद राम साहू, विजय बांदे, जितेंद्र यादव, गजेंद्र साहू, रेखराज साहू, मनोज ध्रुव, दिनेश साहू, नरेश पटेल, तोषण पटेल, बलदाउ चंद्राकर, मोहन चंद्राकर, रविंद्र चंद्राकर, बैसाखू राम धीवर, बुद्धव पटेल, दसरू खैरवार, देवनारायण ध्रुव, कांशी ध्रुव, रामकुमार कोसरिया, भागीरथी पटेल, कमल यादव, चरण पटेल, टीकम पटेल सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणजन मौजूद थे।

सरईपाली में होगा खाद गोदाम का निर्माण, संसदीय सचिव ने किया निर्माण कार्य के लिए भूमिपूजन

No comments Document Thumbnail

महासमुंद। ग्राम पंचायत भटगांव के आश्रित ग्राम सरईपाली में खाद गोदाम का निर्माण कराया जाएगा। संसदीय सचिव व विधायक विनोद सेवनलाल चंद्राकर ने ग्रामीणों व जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी में निर्माण कार्य के लिए भूमिपूजन किया। आज सोमवार को ग्राम सरईपाली में खाद गोदाम निर्माण कार्य के लिए भूमिपूजन समारोह का आयोजन किया गया। 

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संसदीय सचिव व विधायक विनोद सेवनलाल चंद्राकर थे। अतिथि के रूप में जिला कांग्रेस कमेटी के महामंत्री संजय शर्मा, पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष दारा साहू, कांग्रेस कमेटी के ब्लॉक अध्यक्ष खिलावन साहू, खोम सिन्हा, गंगाराम पटेल, आलोक नायक, राजू दीवान, लेडगाराम साहू, डागाराम साहू, रेवाराम चौहान, याद राम साहू, प्रताप मन्नाडे, राजा गंभीर, कृष्ण कुमार नर्मदा, नोहर साहू, रोहित चौहान थे। अपने संबोधन में संसदीय सचिव चंद्राकर ने उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने खाद की कमी के करण किसानों को होने वाली परेशानियों की ओर गंभीरतापूर्वक ध्यान दिया है।

रबी और खरीफ फसल के जीवन में खाद की कमी की समस्या को दूर करने खाद का भंडारण बढ़ाने के लिए नए खाद गोदाम बनाए जा रहे हैं। उन्होंने खाद गोदाम निर्माण के भूमिपूजन अवसर पर किसानों को बधाई देते हुए कहा कि यहां खाद गोदाम की आवश्यकता महसूस की जा रही थी। इस दिशा में ग्रामीणों ने ध्यानाकर्षित कराया था। जिसे गंभीरता से लेते हुए खाद गोदाम निर्माण के लिए राशि स्वीकृत कराई गई। खाद गोदाम निर्माण होने से किसानों को निश्चित रूप से लाभ मिलेगा। संसदीय सचिव चंद्राकर ने भूपेश सरकार को किसान हितैषी सरकार बताते हुए कहा कि छग प्रदेश की कांग्रेस सरकार ने शपथ ग्रहण होने के दो घंटे के भीतर किसानों का कर्जा माफ किया। बिजली बिल आधा किए जाने के निर्णय से लाखों परिवार लाभान्वित हुए।

खेतीहर भूमिहीन मजदूर न्याय योजना के तहत सात हजार प्रतिवर्ष दिया जा रहा है। इससे किसानों की आय में बढ़ोत्तरी हो रही है। इस अवसर पर प्रमुख रूप से भूषण साहू, हरखराम साहू, चैनसिंग दीवान, लक्षण दीवान, मनोहर दीवान, नारायण दीवान, नरेंद्र दीवान, दीनदयाल साहू, लेखराम साहू, बुधराम साहू, रैनसिंग, ज्ञानिक दीवान, डोमसिंग दीवान, टुमेश्वर दीवान, चैतराम दीवान, रितेश दीवान, भागवत दीवान, राधेश्याम दीवान, कुलेश्वर दीवान, ठाकुरराम दीवान, मोहित दीवान, सालिकराम, चमनलाल, हेमसागर पटेल, बल्दूराम दीवान सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणजन मौजूद थे।

लहंगर के सोसाइटी के लिए होगा खाद गोदाम का निर्माण : संसदीय सचिव ने किया निर्माण कार्यों के लिए भूमिपूजन

No comments Document Thumbnail

महासमुंद। ग्राम पंचायत लहंगर के सोसाइटी में खाद गोदाम का निर्माण कराया जाएगा। संसदीय सचिव व विधायक विनोद सेवनलाल चंद्राकर ने निर्माण कार्यों के लिए भूमिपूजन किया। उन्होंने कहा कि गोदाम बनने से किसानों को फायदा होगा। मंगलवार को ग्राम पंचायत लहंगर में खाद गोदाम निर्माण के लिए भूमिपूजन समारोह का आयोजन किया गया था। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संसदीय सचिव व विधायक विनोद सेवनलाल चंद्राकर थे।

अध्यक्षता कृषि उपज मंडी अध्यक्ष हीरा बंजारे ने की। विशेष अतिथि के रूप में जनपद पंचायत अध्यक्ष यतेंद्र साहू, जनपद उपाध्यक्ष त्रिलोकी राधेश्याम ध्रुव, जिला कांग्रेस कमेटी के महामंत्री संजय शर्मा, वरिष्ठ नेता अरूण चंद्राकर, जनपद सदस्य रमाकांत ध्रुव, राधेलाल सिन्हा, दिलीप जैन, मानिक साहू, संतोष चंद्राकर, गंगाराम पटेल, केशव चौधरी, उदयराम ध्रुव, राधेश्याम ध्रुव मौजूद थे। पूजा-अर्चना पश्चात मुख्य अतिथि संसदीय सचिव चंद्राकर ने खाद गोदाम निर्माण के लिए भूमिपूजन किया।

अपने संबोधन में संसदीय सचिव चंद्राकर ने कहा कि यहां खाद गोदाम की आवश्यकता महसूस की जा रही थी। इस दिशा में ग्रामीणों ने ध्यानाकर्षित कराया था। जिसे गंभीरता से लेते हुए खाद गोदाम निर्माण के लिए राशि स्वीकृत कराई गई। खाद गोदाम निर्माण होने से किसानों को लाभ मिलेगा। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से सरपंच मीना बाई देवदास, बेद राम ध्रुव, गौतम राम ध्रुव, पंचराम धु्रव ,जयसिंह ध्रुव, सुरेंद्र ध्रुव, ,कोमल सिन्हा, सदाराम ध्रुव, मन्नू यादव, नकुल निषाद ,भागी राम ध्रुव, खेदु राम यादव, मोहन सिन्हा, गौराम ध्रुव, रेखलाल चंद्राकर, संतोष चंद्राकर, रामेश्वर यादव, घसिया यादव, पुनित यादव बलराम ध्रुव, मनराखन ठाकुर, रूप सिंह नेताम, वीरेंद्र ध्रुव, मनीष ध्रुव, श्रीराम ध्रुव, कृष्ण लाल साहू, कुश कुमार पटेल, राजेश कुमार साव, हिरा लाल चौधरी, कली राम सेन सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणजन मौजूद थे।

Don't Miss
© Media24Media | All Rights Reserved | Infowt Information Web Technologies.