Responsive Ad Slot

Latest

latest


 

छत्तीसगढ़ में डरा रहा है करोना , आज प्रदेश में मिले 584 संक्रमित

Document Thumbnail

रायपुर : छत्तीसगढ़ में डरा रहा है करोना 9.50 औसत से 584 मरीज छत्तीसगढ़ में मिले आज 27 दिनों में करो ना मिला 16 जिलों में करोना विस्फोट रायपुर जिले में आज 100 से अधिक संक्रमित 101 संक्रमित मिले प्रदेश में कुल संक्रमित एक्टिव का आंकड़ा 2986 पहुंचा करोना संक्रमण से 2 मरीजों की मौत रायपुर जिले में कुल संक्रमित 396 हुए रायपुर राजधानी जिले में कढ़ाई क्यों नहीं किस बात का इंतजार जिला प्रशासन को जबकि महासमुंद में 119 करुणा संक्रमित हैं। 


महासमुंद कलेक्टर ने करुणा के फैलाव को रोकने के लिए पूरे महासमुंद जिले में 144 धारा लगा दी है और धरना प्रदर्शन रैली पर रोक लगा दी है तो ऐसी कढ़ाई राजधानी और रायपुर जिले में क्यों नहीं जिला प्रशासन को और किस बात का इंतजार है महासमुंद जिले से 3 गुना अधिक मरीज रायपुर जिले में है यहां रायपुर जिले में सख्त बंदिश क्यों नहीं। 

रायपुर दुर्ग राजनांदगांव अंबिकापुर सूरजपुर बेमेतरा सहित अन्य जिलों में जहां संक्रमित मरीजों की संख्या 100 से अधिक है और प्रतिदिन मरीज बढ़ते जा रहे हैं महासमुंद जिले में लगाई गई जिला कलेक्टर द्वारा बंदिश की सख्त आवश्यकता कोरोना  के फैलाव को रोकने के लिए .


राज्य में एक्टिव केसेस की संख्या अब बढ़कर 2986 पहुंच गई है। वहीं जांजगीर-चांपा और बस्तर जिले में कोरोना की चपेट में आने से एक एक व्यक्ति की मौत हो गई है। ये संक्रमित दूसरी बीमारियों से भी पीड़ित थे।

राज्य में एक्टिव केसेस की संख्या अब बढ़कर 2986 पहुंच गई है। वहीं जांजगीर-चांपा और बस्तर जिले में कोरोना की चपेट में आने से एक एक व्यक्ति की मौत हो गई है। ये संक्रमित दूसरी बीमारियों से भी पीड़ित थे।


Don't Miss
© Media24Media | All Rights Reserved | Infowt Information Web Technologies.