Responsive Ad Slot

Latest

latest


 

रायपुर एम्स में ट्रामा और इमरजेंसी को मिले 30 नए हाइड्रोलिक बैड्स

Document Thumbnail
रायपुर : संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर की 132 वीं जयंती के अवसर पर अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान के ट्रामा एवं आपातकालीन चिकित्सा विभाग को 30 नए हाइड्रोलिक बैड्स प्रदान किए गए। इसके बाद अब ट्रामा में उपचार के लिए आने वाले रोगियों को कई सुविधाओं वाले हाइड्रोलिक बैड पर उपचार मिल सकेगा।

निदेशक प्रो. (डॉ.) नितिन एम. नागरकर ने इन बैड्स को ट्रामा विभाग को प्रदान करते हुए आशा व्यक्त की कि इससे और अधिक संख्या में गंभीर रोगियों को तुरंत बैड उपलब्ध हो सकेगा। इसके साथ ही ट्रामा से ओटी और वार्ड में रोगियों को लाने-ले जाने में भी सुविधा होगी।

इन बैड की ऊंचाई को रोगियों की आवश्यकता के अनुसार एडजस्ट किया जा सकता है। साथ ही आईवी इन्फ्यूजन के लिए चार इनबिल्ट पोर्ट्स या स्टैंड्स भी लगे हुए हैं। पूरी तरह से ऑटोमैटिक इन बैड्स पर सीपीआर भी आसानी के साथ दिया जा सकता है। आवश्यकता पड़ने पर इन्हें 360 डिग्री तक घुमाया जा सकता है।

इस अवसर पर विभागाध्यक्ष डॉ. देवेंद्र त्रिपाठी, डॉ. नितिन कश्यप, डॉ. वरूण आनंद, डॉ. चंदन डे और डॉ. सुदर्शन बेहरा भी उपस्थित थे।

Don't Miss
© Media24Media | All Rights Reserved | Infowt Information Web Technologies.