Responsive Ad Slot

Latest

latest


 

महासमुंद : जिले के जरूरतमंदों के लिए स्वेच्छानुदान राशि स्वीकृत

Document Thumbnail

महासमुंद। पुनर्वास, राजस्व एवं आपदा प्रबंधन मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने अपने स्वेच्छानुदान मद से जिले के जरूरतमंदों के लिए राशि स्वीकृत की है। जिसमें जिला मुख्यालय महासमुंद के कु. कनुप्रिया, आयुसी चन्द्राकर, सिद्धार्थ दीवान, महासमुंद विकासखण्ड अंतर्गत ग्राम खट्टी के कु. लुकेश्वरी ध्रुव, प्रियंका यादव, झरना महानंद, भावना सिन्हा, ग्राम सोरिद के तुलसी सहीस, ग्राम साराडीह के उर्मिला, ग्राम बेलसोंडा के जयप्रकाश यादव एवं ग्राम घोघरा के लिलेश कुमार साहू के लिए राशि स्वीकृत की है।

इसी प्रकार पिथौरा विकासखण्ड अंतर्गत ग्राम गड़बेला के कु. खलेश्वरी, रेशमा रात्रे, दुर्गा पटेल, डाली पटेल, लाली पटेल, मुस्कान साहू, डॉली निर्मलकर, कुनाल साहू एवं ग्राम सेवईयां के प्रियांशू सोनी के लिए राशि स्वीकृत की गई है। संबंधित हितग्राहियों को स्वीकृत राशि प्राप्त करने के लिए मतदाता फोटो परिचय पत्र, बैंक पासबुक, आधार कार्ड, राशन कार्ड, स्वयं की दो फोटो एवं अन्य दस्तावेज के साथ संबंधित क्षेत्र के तहसील कार्यालय में तहसीलदार के पास जमा करना होगा। ताकि स्वीकृत राशि का भुगतान आरटीजीएस के माध्यम से किया जा सके।

Don't Miss
© Media24Media | All Rights Reserved | Infowt Information Web Technologies.