Responsive Ad Slot

Latest

latest


 

प्रदेश में कोरोना के मरीज बढ़ रहे हैं ये बड़ी चिंता की बात है - CM भूपेश

रायपुर । छत्तीसगढ़ में कोरोना के बढ़े आंकड़ों ने सरकार को चिंता में डाल दिया है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी कोरोना के बढ़े आंकड़ों को चिंता जताते हुए जरूरी कदम उठाने और सतकर्ता की बात कही है।


मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कोरोना के मद्देनजर पूछे गये सवाल पर कहा कि ये बहुत चिंता की बात है कि प्रदेश में कोरोना के आंकड़े बढ़ रहे हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में कोरोना के मरीज बढ़ रहे हैं ये बड़ी चिंता की बात है। पिछले दिनों चीफ सिकरेट्री ने सभी एसपी-कलेक्टरों को निर्देश दिया था । अब उस निर्देशों को कड़ाई से पालन करने की जरूरत है। बाहर से आने वाले लोगों की टेस्टिंग भी जरूरी है, वहीं भीड़ भाड़ वाले इलाकों में जाने के लिए जो प्रोटोकॉल है, उसका पालन करना भी बेहद जरूरी है। नहीं तो और भी तेजी से फैल सकता है।

प्रदेश में कोरोना का संक्रमण दर 14 के करीब पहुंचा

छत्तीसगढ़ में कोरोना का संक्रमण स्तर खतरनाक स्तर पर पहुंच गया है। प्रदेश में आज पॉजेटिविटी रेट 13.78 हो गयी। कुल 1517 कोरोना सैंपल में से 209 पॉजेटिव मरीज मिले हैं। आज प्रदेश में कोरोना के 22 जिलों में मरीज मिले हैं। आज दुर्ग में 38 और गरियाबंद में 29 मरीज मिले हैं। महासमुंद में 17, रायपुर में 11, कोंडगांव में 11 और बिलासपुर में 19 मरीज मिले हैं। कोरोना से आज फिर एक मौत हुई है। आज बलौदाबाजार में कोरोना संक्रमित की मौत हुई है।लगातार स्कूली बच्चे और शिक्षकों के भी कोरोना पॉजेटिव होने की खबर है। बड़ी संख्या में छात्रावास में रहने वाले बच्चे कोरोना की चपेट में आए हैं। पिछले तीन दिनों प्रदेश में 80 से ज्यादा स्कूली बच्चे कोरोना संक्रमित हुए हैं। वहीं शिक्षक के भी कोरोना पॉजेटिव होने की जानकारी मिल रही है।

Don't Miss
© Media24Media | All Rights Reserved | Infowt Information Web Technologies.