नई दिल्ली : टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज का तीसरे मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया भारत को ने 21 रन हरा दिया। इस जीत के साथ ही ऑस्ट्रेलिया ने इस सीरीज पर 2-1 जीत लिया।
वहीं टी20 क्रिकेट के नंबर-1 बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव के नाम शर्मनाक रिकाॅर्ड दर्ज हो चुका है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज के आखिरी मैच में सूर्यकुमार एक बार फिर गोल्डन डक का शिकार हो गए हैं। यानी कि वह पहली ही गेंद पर आउट होकर पवेलियन लाैट गए हैं। 29वें ओवर की पहली गेंद पर विराट कोहली (54) को स्पिनर एश्टन एगर ने शिकार बनाया। फिर जैसे ही मैदान पर सूर्यकुमार आए तो पहली गेंद का सामना करते ही बोल्ड हो गए।
ऑस्ट्रेलियाई टीम तीसरे मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 49 ओवरों में 269 रनों पर ढेर हो गई थी. इसके बाद उसके गेंदबाजों ने शानदार काम किया और भारत में भारत के दिग्गज बल्लेबाजों को नतमस्तक कर टीम इंडिया को 49.1 ओवरों में 248 पर समेट दिया और सीरीज जीती. क्या रहे तीसरे मैच में भारत की हार के कारण बताते हैं आपको.
बड़ा नहीं था लक्ष्य
मैच के बाद कप्तान रोहित ने कहा कि टीम को जो लक्ष्य मिला वो ज्यादा बड़ा नहीं था लेकिन दूसरी पारी में विकेट थोड़ा चुनौतीपूर्णा हो गया था. रोहित अपनी टीम की बल्लेबाजी से बिलकुल खुश नजर नहीं आए और कहा कि जीत के लिए जिस तरह की साझेदारियों की जरूरत थी वो उनकी टीम नहीं कर पाई. टीम इंडिया ने जिस तरह विकेट खोए कप्तान ने उसे निराशाजनक बताया और कहा कि इस तरह के विकेट पर सब खेलते आए हैं और खिलाड़ियों को खुद को मौका देना चाहिए.
सलामी बल्लेबाजी रोहित ने आगे कहा, जरूरी था कि एक बल्लेबाज आखिर तक टिका रहे. हर कोई अपना अपना बेस्ट करने की कोशिश कर रहा था पर ऐसा हुआ नहीं. हमने जनवरी से नौ वनडे खेले हैं, हम उनसे काफी सकारात्मक चीजें ले सकते हैं. यह किसी एक की नहीं बल्कि पूरी टीम की हार है.
किसी एक खिलाड़ी की नहीं पूरी टीम की हार
रोहित ने किसी एक खिलाड़ी पर हार की जिम्मेदारी डालने से इनकार कर दिया. उन्होंने कहा कि वो किसी एक या दो खिलाड़ी को हार का दोषी नहीं बता सकते क्योंकि ये हार पूरी टीम की है. टीम इंडिया को अगले पांच महीने में ऐसी ही कंडीशन में वर्ल्ड कप खेलना है जिसके लिए अहम है कि टीम सभी कमियों पर गौर करके.