नई दिल्ली। सुश्री अनुसुइया उइके राज्यपाल मणिपुर ने 22 फरवरी 2023 को अपना कार्यभार ग्रहण करने के उपरांत देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से आज नई दिल्ली में भेंट की।
उन्होंने छत्तीसगढ़ के उपरांत मणिपुर में राज्यपाल पद पर कार्य करनै अवसर प्रदान करने के लिए प्रधानमंत्र का आभार व्यक्त करते हुए मणिपुर में कार्य करने के लिए मार्गदर्शित करने एवं अपना आशीर्वाद प्रदान करने का अनुरोध किया। इस अवसर पर छायाचित्र भेंट कर और गुलदस्ता देकर सम्मानित किया गया।