Responsive Ad Slot

Latest

latest


 

पीपला फाउंडेशन ने किया आरंग के स्थान पर मोरध्वज नगरी आरंग लिखने की अपील


आरंग । धार्मिक नगरी आरंग के सामाजिक संगठन पीपला फाउंडेशन के सदस्यों ने नगर सहित अंचल के विभिन्न गांवों में होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों,परिवारिक, धार्मिक आयोजनों, स्कूल कालेजों में भी आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में कार्यक्रम स्थल आरंग के स्थान पर मोरध्वज नगरी आरंग  लिखने अपील की है। फाउंडेशन के सदस्यों का कहना है जब लोग विभिन्न आयोजनों,शादी कार्ड ,जन्मोत्सव कार्ड,  धार्मिक अनुष्ठान,भागवत, रामायण, विभिन्न विद्यालयों, नगर पालिका सहित विभिन्न शासकीय कार्यालयों में होने वाले सभी प्रकार के आयोजनों में कार्यक्रम स्थल आरंग के स्थान पर मोरध्वज नगरी आरंग लिखेंगे तो इससे राजा मोरध्वज नगरी आरंग के नाम से ख्याति व प्रसिद्धि और बढ़ेगी।


आज भी दुनिया भर में महानदानी राजा मोरध्वज की दानशीलता की  चर्चा है। ज्ञात हो कि गत माह पीपला फाउंडेशन के संयोजन में आरंग नगर में राजा मोरध्वज महोत्सव का आयोजन किया गया था। जिसकी अपार सफलता की चर्चा नगर सहित देश व प्रदेश में हो रही है। नगरीय प्रशासन, विकास विभाग और श्रम मंत्री डॉ   शिवकुमार डहरिया ने मोरध्वज महोत्सव के लिए प्रतिवर्ष दस लाख रुपये  आबंटित किए जाने की घोषणा की है। इससे आरंग के ऐतिहासिक महत्व को चिर स्थाई बनाए रखने में मदद मिलेगी।


Don't Miss
© Media24Media | All Rights Reserved | Infowt Information Web Technologies.