IND vs AUS: मौजूदा समय में भारतीय क्रिकेट टीम (Team India) का दबदबा पूरे विश्व में देखने को मिल रहा है। अपने घर पर तो टीम इंडिया को हराना किसी भी विदेशी टीम के लिए सपने जैसा बनकर रह गया है। इसका मुजायरा बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में देखा गया, इस सीरीज में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को बैक टू बैक 2 मुकाबलों में मात दे दी है। 19 फरवरी को दिल्ली में खेले गए टेस्ट मैच में कंगारुयों को रौंदकर टीम इंडिया को आईसीसी रैंकिंग में भी बड़ा फायदा हुआ है। जिसके बाद भारत तीनों फॉर्मेट में नंबर-1 बन चुका है।
तीनों फॉर्मेट की बादशाह बनी Team India
नागपुर टेस्ट मैच जीतने के बाद आईसीसी की ओर से एक गलती के चलते टीम इंडिया (Team India) को टेस्ट रैंकिंग में नंबर-1 करार दिया गया था। जिसके 6 घंटे के भीतर ही आईसीसी ने अपनी गलती सुधारी और भारत को दूसरे नंबर पर खिसका दिया। इस हरकत के बाद तमाम भारतीय फैंस को बड़ा झटका लगा। लेकिन अब टीम इंडिया आधिकारिक रूप से नंबर-1 की ओर बढ़ चुकी है। दिल्ली टेस्ट में शानदार जीत हासिल करने के साथ ही भारत (Team India) अब टेस्ट का भी बादशाह बन जाएगा।
दरअसल, आईसीसी के “प्रेडिक्टर” (ICC Predictor) के हिसाब से भारत के 121 अंक हो गए हैं। वहीं, दिल्ली में हारने के बाद अब ऑस्ट्रेलिया 120 अंक के साथ दूसरे नंबर पर फिसल गया है। हालांकि इसकी अपडेट आईसीसी की आधिकारिक वेबसाइट पर फिलहाल नहीं की गई है। लेकिन किसी भी वक्त यह पूर्ति भी कर ली जाएगी। इसके साथ ही आपको बता दें कि 122 और ऑस्ट्रेलिया के 119 प्वाइंट्स हो जाएंगे और सीरीज को 4-0 से जीतने की सूरत में टीम इंडिया (Team India) के 124 अंक हो जाएंगे और कंगारू टीम 117 प्वाइंट्स के साथ दूसरे नंबर पर रहेगी।
रोमांचक अंदाज में दिल्ली टेस्ट जीता भारत
वहीं बात की जाए दूसरे टेस्ट मैच की तो मेहमान कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। जहां उस्मान ख्वाजा और पीटर हैंड्सकोम्ब की बदौलत कंगारुयों ने 263 रन बनाए थे। वहीं इसके जवाब में टीम इंडिया का टॉप ऑर्डर कुछ खास नहीं कर पाया। इसके बावजूद विराट कोहली और रवींद्र जडेजा ने पलटवार करते हुए पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया के करीब पहुंचने की नींव रखी। अंत में अक्षर पटेल ने तूफ़ानी बल्लेबाजी का मुजायरा करते हुए भारत को 262 रन के संयुक्त स्कोर पर पहुंचाया।
दूसरे दिन के खेल में 1 रन की बढ़त के साथ पारी की शुरुआत करने आई ऑस्ट्रेलिया ने ताबड़तोड़ अंदाज में 62 रन बना डाले थे। जिसके बाद कयास लगाए जाने लगे की मेहमान इस बार कड़ी टक्कर देने वाले हैं। लेकिन तीसरे दिन रविचंद्रन अश्विन और रवींद्र जडेजा की फिरकी में कंगारू ऐसे फंसे कि मात्र 113 रन पर सिमट कर रह गए। लिहाजा भारत (Team India) को 115 रन का लक्ष्य मिला जिसे मेजबानों ने बड़ी आसानी से 6 विकेट शेष रहते अपने नाम कर लिया।