Responsive Ad Slot


 

Showing posts with label team india. Show all posts
Showing posts with label team india. Show all posts

Asia Cup 2023 : Team India का ऐलान, राहुल-श्रेयस की एंट्री, तिलक वर्मा को भी जगह

No comments Document Thumbnail

Asia Cup 2023 : भारत ने आगामी एशिया कप के लिए अपनी बहुप्रतीक्षित 17 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है। टूर्नामेंट 30 अगस्त को शुरू होने वाला है, जिसमें पाकिस्तान का सामना नेपाल से होगा, जबकि भारत अपने अभियान की शुरुआत 2 सितंबर को कैंडी में चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के खिलाफ करेगा।


जहां तक ​​टीम की बात है, तो आयरलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में अपनी फिटनेस साबित करने के बाद जसप्रीत बुमराह की बहुप्रतीक्षित वापसी हुई है। इस बीच, केएल राहुल भी इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के दौरान लगी चोट से उबरकर टीम में वापस आ गए हैं। यह पिछले कुछ समय में नामित सबसे मजबूत भारतीय टीम है और यह भारतीय क्रिकेट के लिए अच्छी खबर है क्योंकि वनडे विश्व कप केवल 40 दिन दूर है।

श्रेयस अय्यर की भी वापसी हुई है। हालांकि वह कितने फिट है इसको लेकर बसमंजस बना हुआ है। हार्दिक पंड्या को उपकप्तान बनाया गया है।

एशिया कप 2023 के लिए भारतीय टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, ईशान किशन, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, जसप्रित बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव, प्रसिद्ध कृष्णा। 

दिल्ली टेस्ट जीतने पर ICC ने टीम इंडिया को दिया बड़ा गिफ्ट, तीनों फॉर्मेट में नंबर

No comments Document Thumbnail

IND vs AUS: मौजूदा समय में भारतीय क्रिकेट टीम (Team India) का दबदबा पूरे विश्व में देखने को मिल रहा है। अपने घर पर तो टीम इंडिया को हराना किसी भी विदेशी टीम के लिए सपने जैसा बनकर रह गया है। इसका मुजायरा बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में देखा गया, इस सीरीज में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को बैक टू बैक 2 मुकाबलों में मात दे दी है। 19 फरवरी को दिल्ली में खेले गए टेस्ट मैच में कंगारुयों को रौंदकर टीम इंडिया को आईसीसी रैंकिंग में भी बड़ा फायदा हुआ है। जिसके बाद भारत तीनों फॉर्मेट में नंबर-1 बन चुका है।


तीनों फॉर्मेट की बादशाह बनी Team India

नागपुर टेस्ट मैच जीतने के बाद आईसीसी की ओर से एक गलती के चलते टीम इंडिया (Team India) को टेस्ट रैंकिंग में नंबर-1 करार दिया गया था। जिसके 6 घंटे के भीतर ही आईसीसी ने अपनी गलती सुधारी और भारत को दूसरे नंबर पर खिसका दिया। इस हरकत के बाद तमाम भारतीय फैंस को बड़ा झटका लगा। लेकिन अब टीम इंडिया आधिकारिक रूप से नंबर-1 की ओर बढ़ चुकी है। दिल्ली टेस्ट में शानदार जीत हासिल करने के साथ ही भारत (Team India) अब टेस्ट का भी बादशाह बन जाएगा।

दरअसल, आईसीसी के “प्रेडिक्टर” (ICC Predictor) के हिसाब से भारत के 121 अंक हो गए हैं। वहीं, दिल्ली में हारने के बाद अब ऑस्ट्रेलिया 120 अंक के साथ दूसरे नंबर पर फिसल गया है। हालांकि इसकी अपडेट आईसीसी की आधिकारिक वेबसाइट पर फिलहाल नहीं की गई है। लेकिन किसी भी वक्त यह पूर्ति भी कर ली जाएगी। इसके साथ ही आपको बता दें कि 122 और ऑस्ट्रेलिया के 119 प्वाइंट्स हो जाएंगे और सीरीज को 4-0 से जीतने की सूरत में टीम इंडिया (Team India) के 124 अंक हो जाएंगे और कंगारू टीम 117 प्वाइंट्स के साथ दूसरे नंबर पर रहेगी।

रोमांचक अंदाज में दिल्ली टेस्ट जीता भारत

वहीं बात की जाए दूसरे टेस्ट मैच की तो मेहमान कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। जहां उस्मान ख्वाजा और पीटर हैंड्सकोम्ब की बदौलत कंगारुयों ने 263 रन बनाए थे। वहीं इसके जवाब में टीम इंडिया का टॉप ऑर्डर कुछ खास नहीं कर पाया। इसके बावजूद विराट कोहली और रवींद्र जडेजा ने पलटवार करते हुए पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया के करीब पहुंचने की नींव रखी। अंत में अक्षर पटेल ने तूफ़ानी बल्लेबाजी का मुजायरा करते हुए भारत को 262 रन के संयुक्त स्कोर पर पहुंचाया।

दूसरे दिन के खेल में 1 रन की बढ़त के साथ पारी की शुरुआत करने आई ऑस्ट्रेलिया ने ताबड़तोड़ अंदाज में 62 रन बना डाले थे। जिसके बाद कयास लगाए जाने लगे की मेहमान इस बार कड़ी टक्कर देने वाले हैं। लेकिन तीसरे दिन रविचंद्रन अश्विन और रवींद्र जडेजा की फिरकी में कंगारू ऐसे फंसे कि मात्र 113 रन पर सिमट कर रह गए। लिहाजा भारत (Team India) को 115 रन का लक्ष्य मिला जिसे मेजबानों ने बड़ी आसानी से 6 विकेट शेष रहते अपने नाम कर लिया।

 

रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया ने रचा इतिहास, 39 साल में पहली बार वेस्टइंडीज को किया क्लीन स्वीप

No comments Document Thumbnail

शुक्रवार को टीम इंडिया और वेस्टइंडीज के बीच तीसरा और आखिरी वनडे मैच खेला गया, जिसमें टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज को 96 रन से हराकर 3 मैचों की वनडे सीरीज में क्लीन स्वीप कर लिया है। मैच में वेस्टइंडीज के सामने 266 रन का टारगेट था, जिसके जवाब में टीम 37.1 ओवर में 169 रन ही बना सकी और मुकाबला हार गई। ओडीयन स्मिथ (36) टॉप स्कोरर रहे। भारत की ओर से मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा के खाते में 3-3 विकेट आए। दीपक चाहर और कुलदीप यादव ने 2-2 चटकाए।

टॉस जीतकर पहले खेलते हुए भारतीय टीम 265 रन के स्कोर पर ऑलआउट हो गई। श्रेयस अय्यर (80) टॉप स्कोरर रहे। जबकि ऋषभ पंत ने भी बढ़िया 56 रन की पारी खेली। वेस्टइंडीज की ओर से जेसन होल्डर ने सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए। जबकि अल्जारी जोसेफ और हैडन वॉल्श ने 2-2 विकेट लिए।

पहली बार क्लीन स्वीप

टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पहली बार वनडे सीरीज में क्लीन स्वीप किया है। दोनों टीमों के बीच पहली वनडे सीरीज 1983 में खेली गई थी, तब से भारत एक बार भी 50 ओवर फॉर्मेट में वेस्टइंडीज के खिलाफ क्लीन स्वीप नहीं कर सका था, लेकिन रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम ने 39 साल में पहली बार ये इतिहास भी रच दिया। हालांकि वेस्टइंडीज 3 बार टीम इंडिया के खिलाफ क्लीन स्वीप कर चुका है।

वेस्टइंडीज के बल्लेबाजों ने किया निराश

लक्ष्य का पीछा करते हुए वेस्टइंडीज की शुरुआत खराब रही और शाई होप (5) को मोहम्मद सिराज ने LBW आउट कर भारत को पहली सफलता दिलाई। इसके बाद अगले ही ओवर में दीपक चाहर ने 4 गेंदों के अंदर ब्रैंडन किंग (14) और शमर ब्रुक्स (0) का विकेट लेकर वेस्टइंडीज की कमर तोड़ दी। चौथे विकेट के लिए डैरेन ब्रावो और निकोलस पूरन ने 49 गेंदों पर 43 रन जोड़कर टीम की पारी को संभाला, लेकिन इस पार्टनरशिप को प्रसिद्ध कृष्णा ने ब्रावो (20) को आउट कर तोड़ा।

प्रसिद्ध ने अपने अगले ही ओवर में जेसन होल्डर (6) को कैप्टन रोहित के हाथों कैच आउट कराया। फैबियन एलन बिना खाता खोले पहली ही गेंद पर अपना विकेट गंवा बैठे। एलन का विकेट कुलदीप के खाते में आया। कप्तान निकोलस पूरन भी टीम की पारी को नहीं संभाल सके और 39 गेंदों पर 34 रन बनाकर कुलदीप यादव की गेंद पर आउट हुए। वेस्टइंडीज की आधी टीम सिर्फ 76 रन के स्कोर पर पवेलियन लौट गई थी। शमर ब्रुक्स पहली और फैबियन एलन दूसरी बार वनडे में शून्य पर आउट हुए।

ओडीयन स्मिथ ने 18 गेंदों पर 36 रन की तेज तर्रार पारी खेली। हैडन वॉल्श और अल्जारी जोसेफ ने 9वें विकेट के लिए 77 गेंदों पर 47 रन जोड़े। वहीं श्रेयस अय्यर और ऋषभ पंत ने 124 गेंदों पर 110 रन जोड़े। इस पार्टनरशिप ने टीम इंडिया को फिर मैच में ला दिया। हैडन वॉल्श ने पंत (56) का विकेट लेकर वेस्टइंडीज को चौथी सफलता दिलाई। सूर्यकुमार यादव इस बार कुछ खास कमाल नहीं दिखा सके और 6 रन बनाकर फैबियन एलन की गेंद पर आउट हुए। बढ़िया बल्लेबाजी कर रहे श्रेयस अय्यर 80 रन बनाकर हैडन वॉल्श की गेंद पर अपना विकेट गंवा बैठे। उनसे शतक की उम्मीद जताई जा रही थी, लेकिन ऐसा नहीं हो सका। 

दीपक चाहर ने बल्ले से बढ़िया योगदान दिया और 38 गेंदों पर 38 रन की पारी खेली। ऋषभ पंत (56) का वनडे में ये 5वां अर्धशतक रहा। पिछली 8 वनडे पारियों में पंत का ये चौथा 50+ स्कोर रहा। श्रेयस अय्यर (80) का वनडे में ये 9वां अर्धशतक रहा। अय्यर (80) का वेस्टइंडीज के खिलाफ ये सबसे बढ़िया प्रदर्शन रहा। वॉशिंगटन सुंदर ने 34 गेंदों पर 33 रन की पारी खेली।  अल्जारी जोसेफ ने पारी के चौथे ओवर में टीम इंडिया को दो बड़े झटके पहुंचाए। ओवर की तीसरी गेंद पर उन्होंने कप्तान रोहित शर्मा (13) को बोल्ड किया और 5वीं गेंद पर विराट कोहली (0) को विकेट के पीछे शाई होप के हाथों कैच आउट कराया। 

टीम इन दो झटकों से संभल भी नहीं पाई थी कि ओडीयन स्मिथ ने शिखर धवन (10) का विकेट लेकर वेस्टइंडीज को तीसरी कामयाबी दिलाई। भारत ने तीनों विकेट सिर्फ 42 रन के अंदर गंवा दिए। विराट कोहली 15वीं और वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरी बार वनडे में 0 पर आउट हुए। कोहली ने पिछली 21 वनडे पारियों से शतक नहीं लगाया है। ये लगातार 7वीं वनडे सीरीज है, जिसमें कोहली ने शतक नहीं लगाया है। इस सीरीज में विराट ने 8.65 की औसत से 26 रन बनाए।

सचिन तेंदुलकर से आगे निकले रोहित शर्मा

पारी में 8 रन बनाने के साथ ही रोहित शर्मा (221) अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में सबसे ज्यादा वनडे रन बनाने वाले तीसरे खिलाड़ी बन गए हैं। उन्होंने सचिन तेंदुलकर (215) का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। रोहित से आगे क्रिस गेल (316) और राहुल द्रविड़ (342) के नाम आते हैं। टीम इंडिया ने प्लेइंग-XI में 4 चेंज किए थे। केएल राहुल की जगह शिखर धवन, दीपक हुड्डा की जगह श्रेयस अय्यर और युजवेंद्र चहल की जगह कुलदीप यादव को मौका मिला। वहीं शार्दूल ठाकुर की जगह दीपक चाहर को चुना गया। 

वेस्टइंडीज के लिए कीरोन पोलार्ड अभी भी फिट नहीं हो पाए हैं और उनकी जगह निकोलस पूरन टीम की कप्तानी कर रहे हैं। टीम इंडिया में रोहित शर्मा (कप्तान), शिखर धवन, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, वॉशिंगटन सुंदर, दीपक चाहर, कुलदीप यादव, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज ने मैच खेला वहीं वेस्टइंडीज में शाई होप (विकेटकीपर), ब्रैंडन किंग, डैरेन ब्रावो, शमर ब्रुक्स, निकोलस पूरन (कप्तान), जेसन होल्डर, हैडन वॉल्श, फैबियन एलन, ओडीयन स्मिथ, अल्जारी जोसेफ और केमार रोच ने पारी खेली।

T20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान से पहली बार हारी टीम इंडिया, 10 विकेट से मिली शिकस्त

No comments Document Thumbnail

T20 वर्ल्ड कप 2021 में पाकिस्तान ने भारतीय टीम को 10 विकेट से हरा दिया है। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने पाकिस्तान के सामने 152 रनों का लक्ष्य रखा। पाक ने कप्तान बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान के अर्धशतकों की बदौलत 17.5 ओवर में लक्ष्य को हासिल कर लिया। वर्ल्ड कप के इतिहास में पाकिस्तान की भारत पर ये पहली जीत है। 


बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान ने टीम को सावधानी पूर्वक शुरुआत की। दोनों खिलाड़ियों ने पावरप्ले में 43 रन जोड़े। नौवें ओवर में जडेजा की गेंद पर बाबर आजम ने छक्का जड़कर रनों की रफ्तार को बढ़ाना शुरू किया। 13वें ओवर में बाबर ने वरुण चक्रवर्ती की गेंद पर छक्का जड़कर टी20 इंटरनेशनल में 21वां अर्धशतक जड़ा। रिजवान ने भी कप्तान का अच्छा साथ निभाते हुए अपना अर्धशतक पूरा किया। बाबर ने 52 गेंदों में 6 चौके और 2 छक्के की मदद से नाबाद 68 रनों की पारी खेली। रिजवान 55 गेंद में 6 चौके और 3 छक्के की मदद से 79 रन बनाकर नाबाद रहे।

इससे पहले भारत ने शुरुआती झटकों के बावजूद पाकिस्तान के खिलाफ 7 विकेट पर 151 रन का स्कोर खड़ा किया। कप्तान विराट कोहली ने पहले ओवर में क्रीज पर कदम रख दिया था। उन्होंने 19वें ओवर में आउट होने से पहले 49 गेंदों पर 57 रन बनाए, जिसमें 5 चौके और एक छक्का शामिल है। शाहीन शाह अफरीदी की शानदार गेंदबाजी के कारण भारत एक समय तीन विकेट पर 31 रन बनाकर संघर्ष कर रहा था। कोहली ने ऋषभ पंत के साथ चौथे विकेट के लिए 40 गेंदों पर 53 रन की साझेदारी की।

टीम इंडिया के लिए अच्छी नहीं थी शुरुआत

भारत के लिए शुरुआत किसी भी तरह से अच्छी नहीं रही। कोहली ने टॉस गंवाया और भारत ने उसके बाद 13 गेंद और 6 रन के अंदर दोनों सलामी बल्लेबाजों रोहित शर्मा (0) और केएल राहुल (3) के विकेट गंवा दिए। रोहित की बायें हाथ के तेज गेंदबाज के सामने कोण लेकर अंदर आती गेंद पर कमजोरी फिर खुलकर सामने आई। अफरीदी ने उन्हें पहले ओवर में पगबाधा आउट करने के बाद अगले ओवर की पहली गेंद पर राहुल की गिल्लियां उड़ा दी। सूर्यकुमार यादव (8 गेंदों पर 11) ने अफरीदी पर बैकवर्ड स्क्वायर लेग पर छक्का जड़कर आत्मविश्वास जगाया, लेकिन हसन अली की गेंद पर मोहम्मद रिजवान ने विकेट के पीछे शानदार कैच लेकर उनकी पारी लंबी नहीं खिंचने दी। पावरप्ले के बाद भारत का स्कोर 3 विकेट पर 36 रन था।

कप्तान विरोट कोहली ने जड़ा अर्धसतक

विराट कोहली का अफरीदी पर 'कॉउ कार्नर' पर लगाया गया छक्का देखने लायक था, लेकिन सूर्यकुमार के आउट होने के बाद उन्हें भी संभलकर खेलना पड़ा। पंत के शादाब खान पर शार्ट फाइन लेग पर लगाए गए चौके से भारत 9 ओवर में 50 रन के पार पहुंचा। पंत ने एक हाथ के सहारे छक्के लगाने के अपने कौशल का नजारा हसन अली के खिलाफ दिखाया, जिनके पारी के 12वें ओवर में उन्होंने लगातार गेंदों पर स्क्वायर लेग और लांग ऑफ पर छक्के जड़े। लेकिन मैच जब पासा पलट रहा था, पंत खतरनाक नजर आ रहे थे तब उन्होंने लेग स्पिनर शादाब खान की गेंद हवा में लहराकर गेंदबाज को वापस आसान कैच थमा दिया।

T20 में पाक से पहली बार हारी टीम इंडिया

पंत के आउट होने के बाद रन गति फिर धीमी पड़ गई। भारत 15 ओवर में तिहरे अंक तक पहुंच पाया। भारत ने बीच के 9 ओवरों में 64 रन बनाए और पंत का विकेट गंवाया। उसने अंतिम पांच ओवरों में 3 विकेट के एवज में 51 रन जोड़े। कोहली ने पाकिस्तान ने 45 गेंदों में अर्धशतक जमाया, लेकिन छठे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए उतरे रविंद्र जडेजा संघर्ष करते रहे। हार्दिक पंड्या भी 11 रन बना पाए। अफरीदी 19वें ओवर में दूसरा स्पैल करने आए और उन्होंने कोहली को आउट करके उन्हें पाकिस्तान के खिलाफ टी20 विश्व कप में एक और नाबाद पारी खेलने से रोक दिया। कोहली ने इससे पहले 78, 36 और 55 रन की तीन नाबाद पारियां खेली थी। ओवर ऑल अगर बात करें तो टीम इंडिया T20 वर्ल्ड कप में पहली बार पाकिस्तान से हारी है।

टीम इंडिया के इस क्रिकेटर ने कहा क्रिकेट को अलविदा, अपने कप्तानों का किया शुक्रिया अदा

No comments Document Thumbnail

टीम इंडिया (Team india) के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज पार्थिव पटेल (Parthiv Patel) ने क्रिकेट को अलविदा (Goodbye to cricket) कह दिया है। पार्थिव पटेल ने साल 2018 में टीम इंडिया (Team india) के लिए आखिरी बार क्रिकेट खेला था, जिन्हें हम क्रिकेट (Cricket) के किसी भी फॉर्म में खेलते हुए नहीं देख पाएंगे।






https://twitter.com/parthiv9/status/1336547838969475073




बता दें कि पार्थिव पटेल ने साल 2002 में टीम इंडिया के लिए टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू किया था। उन्होंने महज 17 साल की उम्र में क्रिकेट में डेब्यू किया था। पार्थिव इस साल आईपीएल में आरसीबी का हिस्सा थे, लेकिन उन्हें एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला। पार्थिव पटेल के नाम टीम इंडिया के लिए बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज सबसे कम उम्र में डेब्यू करने का रिकॉर्ड दर्ज है। पार्थिव पटेल ने टीम इंडिया के लिए 25 टेस्ट मैच खेलते हुए 31.13 के औसत से 934 रन बनाए। साथ ही वे 6 अर्धशतक लगाने में कामयाब रहे। वहीं पार्थिव पटेल का आईपीएल करियर खासा लंबा रहा।






https://twitter.com/parthiv9/status/1336562734863933446




पार्थिव पटेल ने ट्विटर के जरिए क्रिकेट को अलिवदा कहने का एलान किया है। पार्थिव पटेल ने लिखा है कि, 'मैं आज अपने 18 साल लंबे क्रिकेट करियर को अलविदा कह रहा हूं। बीसीसीआई ने मुझ पर भरोसा जताते हुए 17 साल की उम्र में ही टीम इंडिया के लिए खेलने का मौका दिया। बीसीसीआई ने जिस तरह से मेरा साथ दिया है उसके लिए मैं हमेशा शुक्रगुजार रहूंगा।'













वहीं पार्थिव पटेल ने उन सभी कप्तानों को धन्यवाद दिया है, जिनकी अगुवाई में वे टीम इंडिया के लिए खेले है। पार्थिव पटेल ने खासतौर पर सौरव गांगुली को शुक्रिया अदा किया है। साथ ही उनके लिए बहुत ही प्यारा से संदेश लिखा है। उन्होंने लिखा है 'दादा का मैं हमेशा शुक्रगुजार रहूंगा। एक कप्तान के तौर गांगुली ने हमेशा मेरा साथ दिया और उनके साथ खेलना मेरे लिए सौभाग्य की बात रही।'









पिता की जिम्मेदारी पूरी करना चाहते हैं पार्थिव पटेल





बता दें कि पार्थिव पटेल ने परिवार को वक्त देने के लिए क्रिकेट को अलविदा कहने की बात कही है। पार्थिव पटेल का कहना है कि वे एक क्रिकेटर के रूप में अपनी जिंदगी जी चुके हैं। इसके बाद अब उनके ऊपर पिता के तौर पर कुछ जिम्मेदारियां हैं, जिन्हें अब वे पूरा करना चाहते हैं। पार्थिव ने आखिरी में कहा कि 'मुझे उम्मीद है कि मुझे याद रखा जायेगा।' 


शीर्ष पर पहुंचा ऑस्ट्रेलिया, भारत छठे नंबर पर

No comments Document Thumbnail

भारत के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज 2-1 से जीतने के बाद ऑस्ट्रेलिया आईसीसी पुरुष क्रिकेट विश्व कप सुपर लीग (ICC Ranking latest update) में पहले नंबर पर पहुंच गया है। जबकि भारत ने छठे नंबर पर अपनी जगह बनाई है।





ये भी पढ़ें- Ind vs Aus : भारत ने बचाई लाज , तीसरा वनडे 13 रन से जीता





भारत ने ऑस्ट्रेलिया और दूसरे नंबर पर मौजूद इंग्लैंड से तीन मैच कम खेले हैं। ऑस्ट्रेलिया ने सीरीज के पहले दो मैच जीतने के साथ ही वनडे सीरीज अपने नाम कर ली थी और अब वह नेट रन रेट प्लस 0.357 के साथ टॉप पर पहुंच गई है। भारत -0.717 नेट रन रेट के साथ छठे नंबर पर है।





क्रिकेट विश्व कप-2023 में सीधे मिलेगी एंट्री





ऑस्ट्रेलिया (ICC Ranking latest update) ने इससे पहले अपनी पिछली सीरीज इंग्लैंड के खिलाफ 2-1 से जीती थी। 13 टीमों की इस चैम्पियनशिप की शुरुआत इस साल की गई थी, ताकि वनडे क्रिकेट को रोमांचक बनाया जा सके। इसमें शामिल टॉप सात टीमों को 2023 विश्व कप में सीधे प्रवेश मिलेगी। मेजबान होने के नाते भारत को सीधे ही 50 ओवरों के क्रिकेट विश्व कप-2023 में प्रवेश मिल जाएगा।





मौजूदा विश्व कप चैम्पियन इंग्लैंड के 30 अंक हैं। उसने चैम्पियनशिप की शुरूआती श्रृंखला में आयरलैंड को 2-1 से हराया था। पाकिस्तान के जिम्बाब्वे के खिलाफ 2-1 की जीत से 20 अंक हैं। जिम्बाब्वे के 10 अंक हैं।


Ind vs Aus 3rd ODI : Team India के पास लाज बचाने का मौका

No comments Document Thumbnail

कैनबरा : भारत (India) और ऑस्ट्रेलिया (Australia) के बीच तीन मैचों की वनडे इंटरनैशनल सीरीज (ODI) का आखिरी मैच आज कैनबरा (Canberra) में खेला जाना है। मेजबान ऑस्ट्रेलिया पहले दो मैच जीतकर सीरीज में 2-0 से अजेय बढ़त बना चुका है और इस मैच में क्लीन स्वीप के इरादे से उतरेगा, वहीं सीरीज पहले ही गंवा चुकी टीम इंडिया (Team India) इस मैच में सम्मान बचाने उतरेगी।





यह भी पढ़ें : –छत्तीसगढ़ में Corona ने बरसाया कहर ,1893 नए मरीजों की हुई पहचान, 28 की मौत





विराट कोहली की कप्तानी वाली टीम इंडिया पहले दो मैचों में अपने प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं किया। बैटिंग फ्रेंडली पिच पर टीम इंडिया के गेंदबाज संघर्ष करते नजर आए, अब देखना यह होगा कि क्या कप्तान विराट कोहली आखिरी मैच के प्लेइंग इलेवन में कोई बदवाल करते हैं या नहीं। कहा जा रहा है कि टीम में नवदीप सैनी की जगह शार्दुल ठाकुर या टी नटराजन को शामिल किया जा सकता है। वहीं मंयक अग्रवाल के जगह मनीष पांडे को प्लेइंग इलेवन में शामिल करने की संभावना।





यह भी पढ़ें : –एक साल में 23 बच्चों का ‘पिता’ बना ये शख्स, महिलाएं क्यों पसंद करती हैं





भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन





शिखर धवन, शुभमन गिल, विराट कोहली(कप्तान), मनीष पांडे, केएल राहुल(विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव, टी नटराजन





ऑस्ट्रेलिया की संभावित प्लेइंग इलेवन





आरोन फिंच (कप्तान), मार्नस लाबुशाने, स्टीव स्मिथ, डार्सी शॉर्ट, ग्लेन मैक्सवेल, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), कैमरन ग्रीन, डेनियल सैम्स, मिचेल स्टार्क, एडम जैम्पा और जोश हेजलवुड।


Don't Miss
© Media24Media | All Rights Reserved | Infowt Information Web Technologies.