सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार छत्तीसगढ़ में कांग्रेस के राष्ट्रीय अधिवेशन कुछ दिन बाद होने जा रहा है, उससे पहले कई बड़े नेताओं के ठिकानों पर ईडी के छापेमारी की खबर आ रही है. राष्ट्रीय अधिवेशन से दो दिन पहले पड़े छापे से राजनीतिक गलियारो में हड़कंप मच गया है.
कांग्रेस के राष्ट्रीय अधिवेशन के लिए बड़े नेता छत्तीसगढ़ में जुट रहे हैं. यह अधिवेशन 24 फरवरी से शुरु होगा और इससे पहले सोमवार को तड़के सुबह 6 ईडी की टीमों द्वारा करीब आधा दर्जन नेताओं के घरों पर छापेमारी की खबर आ रही है. जिन नेताओं के यहां छापे की खबर है, उनमें प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कोषाध्यक्ष रामगोपाल अग्रवाल, श्रम कल्याण मंडल अध्यक्ष सुशील - सन्नी अग्रवाल, विधायक देवेंद्र यादव, कांग्रेस प्रवक्ता आरपी सिंह, विनोद तिवारी आदि ने नाम सामने आ रहे हैं. हालांकि अभी इस छापे को लेकर कोई भी बयान सामने नही आया है।