Responsive Ad Slot

Latest

latest


 

आम जनता को जागरूक करने 17 जनवरी तक चलेगा सड़क सुरक्षा सप्ताह

रायपुर। केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय आज से सत्रह जनवरी तक देशभर में सड़क सुरक्षा सप्ताह का आयोजन कर रहा है। इसका उद्देश्य सड़क सुरक्षा के मद्देनजर आम जनता को जागरूक करना और सभी संबद्ध पक्षों को अवसर प्रदान करना है।

इधर, छत्तीसगढ़ में भी राजधानी रायपुर सहित विभिन्न जिलों में सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। रायपुर में कलेक्टोरेट चौक स्थित छत्तीसगढ़ महतारी की प्रतिमा के पास यातायात पुलिस ने जागरूकता रैली निकाली। इस दौरान लोगों को हेलमेट पहनने और यातायात नियमों का पालन करने के प्रति जागरूक किया गया। 

वहीं, कोरिया जिले में बैकुंठपुर बस स्टैंड के पास सड़क सुरक्षा सप्ताह जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में लोगों को सड़क सुरक्षा से संबंधित नियमों की जानकारी दी गई। इसी तरह, जांजगीर-चांपा जिले में यातायात सड़क सुरक्षा के तहत ‘‘यातायात मॉडल बनाओ’’ प्रतियोगिता आयोजित की गई, जिसमें स्कूली छात्र-छात्राओं ने भाग लिया।

Don't Miss
© Media24Media | All Rights Reserved | Infowt Information Web Technologies.