Responsive Ad Slot

Latest

latest


 

युवाओं को रोजगार देने के लिए रोजगार मेला का आयोजन

Document Thumbnail

रायपुर। युवाओं को सरकारी नौकरी देने के उद्देश्य से भारत सरकार द्वारा इन दिनों देश के अलग-अलग स्थानों पर रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है। इस रोजगार मेले के तीसरे चरण के अंतर्गत बीस जनवरी को रायपुर सहित देश के विभिन्न स्थानों पर रोजगार मेले का आयोजन होगा। देश के अन्य स्थानों के साथ ही राजधानी के पंडित दीनदयाल उपाध्याय सभागार में आयोजित होने वाले रोजगार मेले में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के जरिए शामिल होंगे। वे मेले में शामिल होने वाले चयनित अभ्यर्थियों को कल वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से नियुक्ति पत्र सौंपेंगे।

स्थानीय स्तर पर केंद्रीय मंत्रियों और सांसदों के हाथों नवनियुक्त उम्मीदवारों को नियुक्ति पत्र सौंपें जाएंगे। कार्यक्रम में शामिल होने वाले प्रतिभागी इस मेले के संबंध में अपने अनुभव भी साझा करेंगे।  गौरतलब है कि भारत सरकार द्वारा बीते अक्टूबर और नवम्बर महीने में रोजगार मेले के दो चरणों का आयोजन किया जा चुका है। रायपुर में कल होने वाले रोजगार मेले के आयोजन की जिम्मेदारी मुख्य आयकर आयुक्त कार्यालय को सौंपी गई है।

Don't Miss
© Media24Media | All Rights Reserved | Infowt Information Web Technologies.