Responsive Ad Slot

Latest

latest


 

लाफिनकला को मिली विकास कार्यों की सौगात, संसदीय सचिव ने किया विकास कार्यों के लिए लोकार्पण - भूमिपूजन

Document Thumbnail

महासमुंद। ग्राम लाफिनकला में विकास कार्यों की सौगात मिली है। संसदीय सचिव व विधायक विनोद सेवनलाल चंद्राकर ने आज शुक्रवार को सामुदायिक शेड निर्माण के लिए भूमिपूजन और सोलर लाइट का लोकार्पण किया। आज शुक्रवार को ग्राम पंचायत लाफिनकला में सामुदायिक शेड निर्माण का भूमिपूजन व सोलर लाइट का लोकार्पण कार्यक्रम आयोजित था। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संसदीय सचिव व विधायक विनोद सेवनलाल चंद्राकर थे। अतिथि के रूप में कृषि उपज मंडी अध्यक्ष हीरा बंजारे, जिला कांग्रेस कमेेटी के महामंत्री संजय शर्मा, ब्लॉक अध्यक्ष ढेलू निषाद, जिला पंचायत सदस्य अमर चंद्राकर, सरिता राकेश चंद्राकर, राकेश चंद्राकर, मौजूद थे।

अपने संबोधन में मुख्य अतिथि संसदीय सचिव चंद्राकर ने कहा कि यहां लंबे समय से सामुदायिक शेड निर्माण की मांग की जा रही थी। जिस पर अब उनकी मांग होने जा रही है। शेड बनने से सुविधा हो सकेगी। गांवों में मूलभूत सुविधाएं मुहैया कराने हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं। पानी, सड़क के साथ ही प्राथमिकता के साथ गांवों में अन्य मूलभूत सुविधा के लिए शुरू से प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार विकास कार्यों को लेकर कटिबद्ध है। शहर की तरह गांवों में भी समुचित विकास कराया जा रहा है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राजीव गांधी किसान न्याय योजना और गोधन न्याय योजना के जरिये जिस समृद्धि की नींव रखी थी, अब वह साकार होती दिख रही है। ग्रामीणों के जीवन में अब बदलाव आने लगा है।

किसान जैविक खेती की ओर लौटने लगे हैं। भूपेश सरकार की जनहितकारी नीतियों की वजह से किसानों की स्थिति में भी सुधार हो रहा है। इस अवसर पर प्रमुख रूप से हेमिन पटेल, डूमनलाल साहू, कमलेश साहू, गिरीश साहू, लीलाराम साहू, हरिराम साहू, रामकुमार साहू, रामजी, पवन साहू, पंकज दीवान, हेमूराम, हीरा पटेल, भोज पटेल, हेमलाल निषाद, गंगाराम, थनवार पटेल, नूतन पटेल, तोष साहू, चंद्रकला पटेल, नेहा साहू, पूर्णिमा साहू, सरोजनी देवांगन, रोशनी वैष्णव, आशीष साहू आदि मौजूद रहे।

Don't Miss
© Media24Media | All Rights Reserved | Infowt Information Web Technologies.