Responsive Ad Slot

Latest

latest


 

संसद के शीतकालीन सत्र को अधिक उपयोगी बनाने के लिए सामूहिक प्रयास करें- मोदी

नई दिल्ली। संसद का शीतकालीन सत्र आज से शुरू हो गया है। सत्र के पहले दिन संसद परिसर में आज मीडिया से चर्चा करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सभी राजनीतिक दलों से आग्रह किया कि वे संसद के शीतकालीन सत्र को अधिक उपयोगी बनाने के लिए सामूहिक प्रयास करें। प्रधानमंत्री ने सभी राजनीतिक दलों से अपील की कि वे बहस में युवा सदस्यों को भाग लेने का मौका दें। इससे उन्हें भविष्य के लिए खुद को संवारने में मदद मिलेगी। सत्र को महत्वपूर्ण बताते हुए मोदी ने कहा कि ये सत्र ऐसे समय में हो रहा है,


जब भारत ने जी-ट्वेंटी की अध्यक्षता ग्रहण की है और देश अमृत काल में प्रवेश कर चुका है। उन्होंने कहा कि जी-ट्वेटी विश्व के सामने भारत की क्षमता को दर्शाने का विशेष अवसर है। प्रधानमंत्री ने विश्वास व्यक्त किया कि राज्यसभा के नये सभापति जगदीप धनखड़ के नेतृत्व में सदन नए कीर्तिमान स्थापित करेगा। राज्यसभा में शीतकालीन सत्र के पहले दिन उनका स्वागत करते हुए मोदी ने धनखड़ को शुभकामनाएं दीं। शीतकालीन सत्र इस महीने की उनतीस तारीख तक चलेगा। इस दौरान लोकसभा और राज्यसभा दोनों की सत्रह बैठकें होंगी।

Don't Miss
© Media24Media | All Rights Reserved | Infowt Information Web Technologies.