Responsive Ad Slot

Latest

latest


 

अब पुरुष निभाएंगे जिम्मेदारी, परिवार नियोजन अपनाकर दिखाएंगे अपनी भागीदारी

रायपुर। पुरुष नसबंदी को बढ़ावा देने के लिए प्रदेश में इक्कीस नवंबर से चार दिसंबर तक पुरुष नसबंदी पखवाड़ा का आयोजन किया जाएगा। स्वास्थ्य विभाग ने सभी जिलों के मुख्य चिकित्सा और स्वास्थ्य अधिकारियों को इस पखवाड़े के सफल आयोजन के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए हैं। इस बार यह पखवाड़ा अब पुरुष निभाएंगे जिम्मेदारी, परिवार नियोजन अपनाकर दिखाएंगे अपनी भागीदारी’’ की थीम पर मनाया जाएगा। यह पखवाड़ा दो चरणों में आयोजित होगा। 



पहला चरण इक्कीस से सत्ताईस नवंबर तक मोबिलाइजेशन और दूसरा अट्ठाईस नवम्बर से चार दिसंबर तक सेवा वितरण चरण के रूप में मनाया जाएगा। पहले चरण में पुरुष स्वास्थ्य कार्यकर्ता ‘’मोर मितान मोर संगवारी’’ का आयोजन करेंगे। इस दौरान वे अपने क्षेत्र के सभी लक्षित दंपत्तियों खासकर पुरुषों से व्यक्तिगत संपर्क कर नसबंदी के फायदे बताएंगे। साथ ही पुरुष नसबंदी से जुड़ी भ्रांतियों और मिथकों को दूर करने आवश्यक परामर्श भी देंगे। पुरुष नसबंदी पखवाड़ा के दूसरे चरण में नसबंदी के इच्छुक पुरूषों को नसबंदी की निःशुल्क सेवाएं प्रदान की जाएंगी।

Don't Miss
© Media24Media | All Rights Reserved | Infowt Information Web Technologies.