Responsive Ad Slot

Latest

latest


 

कुर्मी संझा कार्यक्रम में सामाजिक एकता पर जोर, बाइक रैली में जुटे युवा

महासमुन्द। कुर्मी समाज 21 वर्षो से निरंतर प्रतिवर्ष आयोजित होने वाली दो दिवसीय 21वां कूर्मि संझा एवं 12 वां प्रदेश कूर्मि क्षत्रिय समाज प्रांतीय अधिवेशन का आयोजन महासमुंद में विजय बघेल प्रदेश अध्यक्ष प्रदेश कूर्मि क्षत्रिय समाज व सांसद दुर्ग के मार्गदर्शन एवं विनोद सेवनलाल चंद्राकर प्रदेश अध्यक्ष चन्द्रनाहूं कुर्मी क्षत्रिय समाज, संसदीय सचिव छत्तीसगढ़ शासन व विधायक महासमुंद आयोजन के संरक्षक के दिशानिर्देश में छत्तीसगढ़ स्कूल परिसर महासमुंद में आयोजित हुआ।



प्रथम दिवस की कार्यक्रम मे प्रथम सत्र में मुख्य अतिथि के रूप में व्ही एस निरंजन राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिल भारतीय कूर्मि महासभा, एवं द्वितीय सत्र के मुख्य अतिथि धरम लाल कौशिक विधायक बिल्हा व पूर्व विधानसभा अध्यक्ष, विजय बघेल प्रदेश अध्यक्ष प्रदेश कूर्मि क्षत्रिय समाज व सांसद दुर्ग की अध्यक्षता, विनोद सेवनलाल चंद्राकर प्रदेश अध्यक्ष चन्द्रनाहूं कुर्मी क्षत्रिय समाज, संसदीय सचिव छत्तीसगढ़ शासन व विधायक महासमुंद, श्याम बैस राष्ट्रीय संरक्षक अखिल भारतीय कूर्मि महासभा, पूनम चंद्राकर पूर्व राज्य मंत्री छ.ग. शासन, सहित प्रदेश भर से आए हुए अतिथियों के विशिष्ट आतिथ्य में  संपन्न हुआ। 

प्रथम दिवस के कार्यक्रम में स्वागत भाषण केशव चंद्राकर अध्यक्ष चन्द्रनाहूं कुर्मी क्षत्रिय समाज रायपुर राज और प्रतिवेदन पाठन कमल वर्मा प्रदेश अध्यक्ष अधिकारी कर्मचारी संगठन ने किया। द्वितीय दिवस के 21 वां कूर्मि संझा का शुभारभ सैकड़ों बाइक रैली सौहाद्र पूर्ण रूप से निकलकर किया गया। आयोजन के तहत युवाओं द्वारा भव्य बाइक रैली, महापुरुषों के पूजा अर्चना, राजगीत और कूर्मि गान के साथ प्रारंभ किया गया। इसके प्रथम सत्र के नारायण चंदेल नेता प्रतिपक्ष छत्तीसगढ़ विधानसभा के मुख्य आतिथ्य, विनोद सेवनलाल चंद्राकर अध्यक्ष छत्तीसगढ़ चन्द्रनाहूं कुर्मी क्षत्रिय समाज, संसदीय सचिव एवं विधायक महासमुंद की अध्यक्षता एवं द्वितीय सत्र में केशव चंद्रा. केशव चंद्रा विधायक जैजैपुर की अध्यक्षता

श्रीमती लताऋषि चंद्राकर राष्ट्रीय महिला अध्यक्ष अखिल भारतीय कूर्मि क्षत्रिय महासभाश्रीमती किरणमयी नायक अध्यक्ष महिला आयोग छत्तीसगढ़ शासन, धीरज पाटीदार राष्ट्रीय युवा अध्यक्ष अखिल भारतीय कूर्मि क्षत्रिय महासभा, पूनम चंद्राकर पूर्व राज्य मंत्री, एल पी पटेल राष्ट्रीय संरक्षक अखिल भारतीय कूर्मि महासभा, श्रीमती हेमा देशमुख महापौर राजनांदगांव, श्रीमती प्रभा पटेल नगर पालिका अध्यक्ष मनेंद्रगढ़, श्रीमती  डोमेश्वरी वर्मा अध्यक्ष जिला पंचायत रायपुर, श्रीमती लेखनी चंद्राकर अध्यक्ष जिला पंचायत मुंगेली, राकेश चंद्राकर अध्यक्ष जनपद पंचायत तुमगांव, प्रकाश चंद्राकर पूर्व अध्यक्ष नगर पालिका परिषद महासमुद

कृष्ण कुमार चंद्राकर उपाध्यक्ष नगर पालिका परिषद महासमुंद मदसूदन चंद्राकर पूर्व संसदीय सचिव मध्यप्रदेश शासन, डॉ. रश्मि चंद्राकर अध्यक्ष कांग्रेस कमेटी, केशव चंद्राकर अध्यक्ष कुर्मी क्षत्रिय समाज रायपुर राज, चंद्रहास चंद्राकर अध्यक्ष चंद्रनाहूं शिक्षण समिति, वीरेंद्र चंद्राकर अध्यक्ष ट्रस्ट कमेटी, देवेंद्र चंद्राकर सचिव ट्रस्ट कमेटी, हुलास चंद्राकर सचिव न्याय कमेटी रायपुर राज, नुकेश चंद्राकर सचिव शिक्षण समिति, ईश्वर चंद्राकर युवाध्यक्ष चन्द्रनाहूं कुर्मी क्षत्रिय समाज, श्रीमती तारा चंद्राकर अध्यक्ष प्रदेश कूर्मि समाज सहित सर्व कुर्मी समाज के प्रमुखों के विशिष्ट आतिथ्य में कार्यक्रम संपन्न हुआ।

द्वितीय दिवस में मुख्य अतिथि नारायण चंदेल नेता प्रतिपक्ष छत्तीगढ़ विधानसभा ने सभी फिरका में रोटी बेटी के लेन देन को बढ़ाना, शिक्षा के क्षेत्र में व्यापकता की ओर बढ़ने की आवश्यकता है आदि विषय पर प्रकाश डाले। अध्यक्षीय उदबोधन में विनोद सेवनलाल चंद्राकर प्रदेश अध्यक्ष चन्द्रनाहूं कुर्मी क्षत्रिय समाज, संसदीय सचिव छत्तीसगढ़ शासन व विधायक महासमुंद ने समाज में मृत्यु भोज प्रथा में बदला लाना, व्यवसाय की ओर रुझान बढ़ाना आदि पर प्रकाश डाले। अपने  उदबोधन में कूर्मि समाज एक प्रतिनिधित्व समाज है आज जितना संख्याबल है उतना सभी क्षेत्र में प्रतिनिधत्व सुनिश्चित करने हेतु हमे कार्य करने की जरूरत है। कूर्मि समाज सभी समाज को लेकर चलने वाला समाज है इसे आज और भविष्य में भी बनाए रखना है

इसलिए सभी समाज के सोच के साथ समन्वय स्थापित कर चलने वाला कूर्मि समाज आज भी सभी के आपेक्षाओ में खरा उतने वाला समाज है। आर्थिक संपन्नता, उद्यमिता, उन्नत व्यवसाय, प्रशासनिक क्षेत्र में प्रतिनिधत्व को बढ़ाने सहित विभिन्न विषयों पर प्रकाश डाला गया। द्वितीय दिवस में विवाह योग्य स्वजातीय युवक युवतियों का परिचय सम्मेलन पश्चात युवा प्रतिभा सम्मान 2022  से प्रखर चंद्राकर भारतीय प्रशासनिक सेवा में चयन हेतु, डॉ. हर्षकुमार वर्मा भू वैज्ञानिक, डॉ. शिल्प वर्मा, डॉ. रितु वर्मा, डॉ. युगल चंद्राकर, डॉ. सोमी चंद्राकर दोनो दंपति को चिकित्सा के क्षेत्र में, रोशन चंद्राकर, योगेश चंद्राकर व्यवसाय के क्षेत्र में तुषार चंद्राकर फ्लावर फॉर्मिग और वर्मी कंपोस्ट कृषि के क्षेत्र में केशव चंद्रा समाज सेवा के क्षेत्र में युवा प्रतिभा सम्मान से नवाजा गया।

इस सामाजिक कार्यक्रम में प्रदेश कूर्मि क्षत्रिय समाज के उपजातीय प्रमुख द्वय विनोद चंद्राकर चन्द्रनाहूं, चोवाराम वर्मा मनवा, राम रतन चन्द्रा चंद्रनाहू चंद्रा राजेंद्र हरमुख दिल्लीवार हरीश वर्मा बडगैहा पूरन सिंह बैस बैसवार मनोहर चंदेल चंद्रनाहू चंदेल रमेश कौशिक बैसवाड़े बिरझे राम सिगरौल सिंगरौल कौशल सिंह वर्मा सिघरौर भरत कश्यप  कन्नौजिया उत्तरा वर्मा गहवई बलभद्र कश्यप  एकबईहा रामशंकर कश्यप देशहा मनहरण चंद्राकर चंद्रनिया छोटेलाल कौशिक सनाड्य शिवबालक कौशिक श्रेष्ठी शिवप्रसाद वर्मा ईश्वर पाटनवार पाटनवार नर्मदा शंकर राजवाड़े चंद्रशेखर कश्यप अथरिया जयराम कश्यप बंधईया राधेलाल कांकड़े तिरेला रामअवतार वर्मा परगिया जवाहरलाल बैस बैस पवन चंद्रौल चंद्रौल समाज सहित युवा कूर्मि मित्र मंडल भिलाई नगर

छत्तीसगढ़ प्रदेश कूर्मि क्षत्रिय समाज, समस्त कुर्मी संगठन महासमुंद का विशेष सहयोग रहा है। दोनो दिवस महासमुंद और भिलाई के स्वजातीय महिला बहनों और सामाजिक प्रतिभागियों द्वारा आकर्षक नृत्य की प्रस्तुति दी। कार्यक्रम का संचालन मोरध्वज चंद्राकर, गोपाल कृष्ण वर्मा, ईश्वर चंद्राकर एवं राजू चंद्राकर द्वारा संयुक्त रूप से दो दिवसीय कार्यक्रम का संचालन किया गया।

Don't Miss
© Media24Media | All Rights Reserved | Infowt Information Web Technologies.