Responsive Ad Slot

Latest

latest


 

पचास युवाओं ने किया कांग्रेस प्रवेश, संसदीय सचिव ने गमछा पहनाकर युवाओं का किया स्वागत

Document Thumbnail

महासमुन्द। ग्राम सलिहाभाठा के 50 युवाओं ने कांग्रेस की नीतियों व क्षेत्र में कराए जा रहे विकास कार्यों से प्रभावित होकर कांग्रेस प्रवेश किया। सभी युवाओं का संसदीय सचिव व विधायक विनोद सेवनलाल चंद्राकर ने गमछा पहनाकर कांग्रेस पार्टी में स्वागत किया।  आज शुक्रवार को ग्राम पंचायत तोरला के आश्रित ग्राम सलिहाभाठा के युवा संसदीय निवास पहुंचकर संसदीय सचिव व विधायक विनोद सेवनलाल चंद्राकर से मुलाकात की। इस दौरान युवाओं ने कांग्रेस प्रवेश की इच्छा जाहिर करते हुए कांग्रेस प्रवेश किया। कांग्रेस प्रवेश करने वालों में हितेश दीवान, दीपक दीवान, लक्ष्मीनारायण पप्पू, दरश यादव, डेरहा राम



छगन यादव, भोलेश्वर, झाड़ीराम दीवान, सुखदेव ध्रुव, लीलेश ध्रुव, घनश्याम दीवान, गजेंद्र दीवान, संदीप साहू, टुकेश्वर दीवान, विवेक ध्रुव, खेमराज बरिहा, खिलेंद्र साहू, युवराज ध्रुव, शोभित, वेशराम निषाद, पुखराज दीवान, फुलसिंग दीवान, चमन ध्रुव, खुशराम साहू, चूड़ामणि ध्रुव, एवेंद्र दीवान, हरिशंकर निषाद, नरेश दीवान, घनश्याम ध्रुव, भोजनाथ साहू, शशि साहू, अजय दीवान, ऋषि दीवान, टिकेश्वर ध्रुव, डिगेश साहू, त्रिलोकी साहू, योगेश लोहिया, भोजू दीवान, सुरेश ध्रुव, धनेंद्र साहू, पुनाराम, जयप्रकाश, हिमालय, कुलेश्वर साहू, गजानंद, हेतराम, खिलेंद्र साहू, रूपेंद्र गिरी, भारत साहू, होरीलाल शामिल है। सभी युवाओं का संसदीय सचिव श्री चंद्राकर ने गमछा पहनाकर स्वागत किया

Don't Miss
© Media24Media | All Rights Reserved | Infowt Information Web Technologies.