Responsive Ad Slot

Latest

latest


 

बेंगलुरु में आयोजित राष्ट्रीय शिक्षक सम्मेलन में महासमुंद के शिक्षकों ने की शिरकत

महासमुंद। अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के तत्वावधान में बेगलुरु में आयोजित राष्ट्रीय शिक्षक सम्मेलन में महासमुंद से पदाधिकारियों ने शिरकत करते हुये छत्तीसगढ़़ प्रदेश की ओर से महासमुंद का नाम रोशन किया है। जिला अध्यक्ष टेकराम सेन ने बताया कि महासमुंद जिला की ओर से प्रांतीय मंत्री उमेश भारती गोस्वामी, जिला संगठन मंत्री, राजेन्द्र इंगोले, प्रचार सचिव, भगोलीराम साहू, सलाहकार मंडल से राजेश शर्मा, भागवत जगत ने प्रतिनिधित्व करते हुये छत्तीसगढ़ प्रदेश एवं महासमुंद जिला की स्थिति से अवगत कराते हुये राष्ट्रहित



शिक्षा हित, शिक्षार्थी एवं शिक्षक हित की मूल मंत्र के आधार पर राष्ट्र की प्रगति में शिक्षक संघ की महत्वपूर्ण भूमिका का उल्लेख किया। उन्होंने बताया कि देशभर के 28 राज्यों से 4500 शिक्षक प्रतिनिधियों एवं 150 विश्वविद्यालयीन प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया । बारह सत्रों में विभाजित तीन दिवसीय कार्यशाला में शिक्षा की दशा व दिशा एवं राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के क्रियान्वयन पर गहन विचार विमर्श व चिंतन किया गया । प्रदेश की ओर से प्रांताध्यक्ष ओंकार सिंह ठाकुर, महामंत्री यशवंत वर्मा, प्रांतीय मंत्री उमेश भारतीय सहित 44 प्रतिनिधियों ने राष्ट्रीय शैक्षिक सम्मेलन में उपस्तिति दर्ज कराई।

जिला कीओर से जिलाध्यक्ष टेकराम सेन, हिमांशु भारतीय, श्रीमती एस. चन्द्रसेन, सचिव तिलक चंद्राकर, विजय लक्ष्मी चंद्राकर, मधु शर्मा, रामकुमार साहू, ज्योतिष चौधरी, यू.के. दास, मानिक साहू, आशा साहू, प्रमोद कन्नौजे, चंद्रहास पात्र, मनोज कमार राणा, राकेशधर शर्मा, लता वैष्णव, सुशील शर्मा, किशोर साहू रथ, पिरित पटेल, रोहिणी देवांगन, अविनाश लाल, डोमन सिंह टंडन सहित समस्त पदाधिकारियों ने बधाई दी है।

Don't Miss
© Media24Media | All Rights Reserved | Infowt Information Web Technologies.