Responsive Ad Slot

Latest

latest


 

भानुप्रतापपुर विधानसभा उपचुनाव: राजनीतिक सरगर्मियां तेज

भानुप्रतापपुर। विधानसभा उपचुनाव के लिए राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गई हैं। इसी कड़ी में कल रायपुर में प्रदेश कांग्रेस की चुनाव समिति की अहम बैठक में प्रत्याशी के चयन पर चर्चा की जाएगी। इस बैठक में भाग लेने के लिए प्रदेश कांग्रेस प्रभारी पी.एल. पुनिया आज रात रायपुर पहुंच रहे हैं। बैठक में शामिल होने के लिए प्रदेश के प्रभारी सचिव सप्तगिरी शंकर उल्का कल सुबह रायपुर आएंगे। इस बैठक में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सहित कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पदाधिकारी भी शामिल होंगे। इससे पहले, प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम ने भानुप्रतापपुर में पार्टी के स्थानीय नेताओं और पदाधिकारियों के साथ बैठक लेकर प्रत्याशी चयन को लेकर चर्चा की। मरकाम इस चर्चा की रिपोर्ट के साथ कल रायपुर में होने वाली प्रदेश चुनाव समिति की बैठक में शामिल होंगे।



उधर, मुख्य विपक्षी दल भाजपा ने भी इस उपचुनाव के लिए अपनी तैयारियां तेज कर दी हैं। पार्टी ने प्रत्याशियों के चयन के लिए चार पर्यवेक्षक नियुक्त किए हैं। इनमें पूर्व राज्यसभा सांसद रामविचार नेताम, सांसद संतोष पांडेय, विधायक शिवरतन शर्मा और रंजना साहू को शामिल किया गया है। इस बीच, कांकेर की कलेक्टर और जिला निर्वाचन अधिकारी डॉक्टर प्रियंका शुक्ला ने भानुप्रतापपुर उपचुनाव के मद्देनजर सभी शासकीय अधिकारियों और कर्मचारियों के बिना अनुमति अवकाश लेने पर रोक लगा दी है। इस उपचुनाव के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी ने बाईस नोडल अधिकारी नियुक्त किए हैं। इन नोडल अधिकारियों को आज सुबह जिला पंचायत सभाकक्ष में चुनाव संबंधी प्रशिक्षण दिया गया।


Don't Miss
© Media24Media | All Rights Reserved | Infowt Information Web Technologies.