रायपुर। आस्ट्रेलिया के मेलबोर्न में आज खेले गए वर्ल्ड कप टी-ट्वेटी क्रिकेट मैच में भारत ने पाकिस्तान को चार विकेट से हरा दिया है। विराट कोहली ने नाबाद बयासी रन बनाकर भारत की जीत में अहम योगदान दिया। वहीं, हार्दिक पांड्या ने चालीस रनों की पारी खेली। इससे पहले, पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित बीस ओवरों में आठ विकेट के नुकसान पर एक सौ उनसठ रन बनाए। एक सौ साठ रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत ने अंतिम गेंद में एक रन बनाकर यह मैच जीत लिया। टीम इंडिया की जीत पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बधाई दी है।
वर्ल्ड कप टी-ट्वेटी क्रिकेट मैच में भारत ने पाकिस्तान को चार विकेट से हराया






