Responsive Ad Slot

Latest

latest


 

स्वच्छता सर्वेक्षण के इंडियन स्वच्छता लीग में छत्तीसगढ़ के आठ शहरों ने बाजी मारी

Document Thumbnail

नई दिल्ली। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने आज नई दिल्ली में आयोजित एक समारोह में ‘‘आजादी एट द रेट पचहत्तर’’ स्वच्छ सर्वेक्षण दो हजार बाईस के सबसे साफ राज्यों और शहरों को पुरस्कार प्रदान किए। स्वच्छ सर्वेक्षण में बेस्ट परफॉर्मिंग स्टेट की श्रेणी में छत्तीसगढ़ दूसरे स्थान पर रहा। स्वच्छता सर्वेक्षण के इंडियन स्वच्छता लीग में छत्तीसगढ़ के आठ शहरों ने बाजी मारी है। इनमें से सात नगरीय निकाय पहले स्थान पर और एक निकाय दूसरे स्थान पर रहा है। एक लाख से कम आबादी वाले शहरों की श्रेणी में दुर्ग जिले के पाटन ने ईस्ट जोन में पहला और देश में दूसरा स्थान प्राप्त किया है।



वहीं, एक लाख से अधिक आबादी वाले शहरों में अंबिकापुर राज्य में पहले स्थान पर और कोरबा दूसरे स्थान पर रहा। ईस्ट जोन में पच्चीस से पचास हजार आबादी की श्रेणी में सिटीजन फीडबैक अवॉर्ड से बलौदाबाजार को पुरस्कृत किया गया। पचास हजार से कम आबादी वाले निकायों में भटगांव और माना कैम्प, पंद्रह से पच्चीस हजार की आबादी वाले निकायों में खैरागढ़, पच्चीस से पचास हजार की आबादी वाले निकायों में जशुपर नगर और कोंडागांव, पचास हजार से एक लाख की आबादी वाले निकायों में बीरगांव और दस लाख से अधिक आबादी वाले शहरों में रायपुर में शामिल हैं। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ की इस उपलब्धि पर प्रदेशवासियों को बधाई और शुभकामनाएं दी हैं।

Don't Miss
© Media24Media | All Rights Reserved | Infowt Information Web Technologies.