दुर्ग। पुलिस ने सुपेला इलाके में एक झोपड़ी से संचालित हो रहे सट्टा कारोबार का पर्दाफाश कर छह आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इन आरोपियों ने झोपड़ी के भीतर ऑनलाइन सट्टा कारोबार के लिए ब्रॉडबैंड इंटरनेट सेवा के साथ ही लैपटॉप और मोबाइल फोन का पूरा इंतजाम कर रखा था। पुलिस ने आरोपियों के पास से बारह मोबाइल फोन, चार लैपटॉप सहित अन्य इलेक्टॉनिक सामान बरामद किए हैं।
जिले के पुलिस अधीक्षक डॉक्टर अभिषेक पल्लव ने आज दुर्ग में पत्रकारों से चर्चा करते हुए बताया कि पकड़े गए आरोपी दुबई सहित भारत के विभिन्न राज्यों के अन्य सट्टा कारोबारियों से जुड़े हुए हैं। ये आरोपी पचास से अधिक बैंक खातों के माध्यम से सट्टे के पैसे का लेने-देन कर रहे थे।