Responsive Ad Slot

Latest

latest


 

माता कर्मा कन्या महाविद्यालय महासमुंद में जिला स्तरीय यूथ रेडक्रॉस काउंसलर प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित

Document Thumbnail

महासमुन्द। शासकीय माता कर्मा कन्या महाविद्यालय महासमुंद में जिला स्तरीय यूथ रेड क्रॉस काउंसलर प्रशिक्षण कार्यक्रम का आज समापन हुआ। यह कार्यक्रम  एसआर बंजारे मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी सचिव इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी महासमुंद एवं मुख्य अतिथि प्रोसेसर अनसूया अग्रवाल  प्रभारी प्राचार्य शासकीय महाप्रभु वल्लभाचार्य स्नातकोत्तर महाविद्यालय महासमुंद उपस्थिति में संपन्न हुआ।



महाविद्यालय के वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ एस बी कुमार ने सभी अतिथियों का स्वागत पुष्पगुच्छ से किया एवं जिला संगठक अशोक गिरी गोस्वामी ने उपस्थित प्रतिभागियों को महासमुंद रेडक्रास गतिविधियों की जानकारी दी। कार्यक्रम के द्वितीय सत्र में डॉ यशवंत चंद्राकर आयुर्वेद अधिकारी एवं राष्ट्रीय प्रशिक्षक आईआरसी ने आज के प्रशिक्षण में घायल व्यक्ति को किस प्रकार उपलब्ध साधनों से स्थानांतरित किया जा सकता है का प्रशिक्षण दिया साथ ही मिर्गी, कुत्ते के काटने, उंगली या पैर कट जाने की स्थिति  पानी में डूबने जैसी स्थितियों में सहायता प्रदान करना सिखाया।

दिनेश साहू व्याख्याता शासकीय विद्यालय बढ़ाई पाली द्वारा रक्तदान का महत्व एवं यूथ रेड क्रॉस की पंजीकरण संबंधी जानकारी उपलब्ध कराई। कार्यक्रम के द्वितीय सत्र में पुलिस अधीक्षक कार्यालय से उपस्थित मनोज डडसेना द्वारा आत्मरक्षा की ट्रेनिंग, साइबर सिक्योरिटी, अभिव्यक्ति ऐप संबंधी आवश्यक जानकारी प्रतिभागियों को दी गई।

महाविद्यालय की छात्राओं ने सड़क दुर्घटना सर्पदंश, चोकिंग, करंट लगने जैसी आपात स्थितियों मे सहायता प्रदान करने मॉक ड्रिल द्वारा प्रशिक्षण प्राप्त किया जिसमें रीना, कावेरी, मनीषा, प्रीति,त्रिवेणी , किरन पटेल ,तनु चन्द्राकार,सना, प्रिया,जानू, कल्पना यादव, निकिता, अंजू, आरती, अलीशा, तनुजा भोई, भुनेश्वरी मिमांशी प्रीति किरण सावित्री श्रद्धा तिवारी चित्ररेखा चौधरी ने भाग लिया।

कार्यक्रम का संचालन एवं धन्यवाद ज्ञापन यूथ रेडक्रास अधिकारी डॉ स्वेतलाना नागल ने किया। कार्यक्रम के अंत में सभी प्रतिभागियों को मुख्य अतिथियो के हाथों से सर्टिफिकेट प्रदान किए गए। शासकीय माता कर्मा कन्या महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापकगण अजय श्रीवास, वीके साहू, सुश्री वंदना यादव, सुश्री कविता वही, अरविंद साहू, सुश्री प्रेरणा एक्का अतिथि व्याख्याता गण एवं स्टाफ कर उपस्थित रहे।

Don't Miss
© Media24Media | All Rights Reserved | Infowt Information Web Technologies.