Responsive Ad Slot

Latest

latest


 

नपाध्यक्ष श्रीमती राशि त्रिभुवन महिलांग ने किया पीआईसी का गठन, सात पार्षद बने सभापति, सौंपा विभागों की जिम्मेदारी...

महासमुंद। नव निर्वाचित अध्यक्ष श्रीमती राशि त्रिभुवन महिलांग ने नगर पालिका के कामकाज संचालन के लिए प्रेसिडेंट इन काउंसिल का गठन किया है। 7 पार्षदों को सभापति बनाया गया है। वहीं नगर पालिका के सात विभागों के लिए पांच-पांच पार्षदों के समूहों का सलाहकार समिति के सदस्य नियुक्त किया गया है। छत्तीसगढ़ नगर पालिका अधिनियम 1961 की धारा 70 एवं छत्तीसगढ़ नगर पालिका प्रेसिडेंट इन काउंसिल के कामकाज संचालन तथा प्राधिकारियों की शक्तियों एवं कार्य नियम 1998 के उप नियम के विहित प्रावधानों के अंतर्गत नपाध्यक्ष श्रीमती राशि त्रिभुवन महिलांग ने प्रभारी सदस्य को विभाग आंबटित कर प्रभारी सदस्य नियुक्त किया गया है।

 

29 वार्डों के पार्षदों को अलग अलग विभागों के बनाए गए सलाहकार समिति के सदस्य

वार्ड नंबर 12 के पार्षद डमरूधर मांझी को विधि तथा समान्य प्रशासन विभाग का सभापति बनाया गया है। इसी प्रकार वार्ड नंबर 29 के पार्षद निखिलकांत साहू आवास, पर्यावरण एवं लोक निर्माण विभाग, वार्ड नंबर 24 के पार्षद पवन पटेल जल कार्य विभाग, वार्ड 18 के पार्षद अमन चंद्राकर स्वास्थ्य एवं चिकित्सा विभाग, वार्ड नंबर 6 के पार्षद बबलू हरपाल राजस्व तथा बाजार विभाग, वार्ड नंबर 17 के पार्षद शोभना अजय यादव खाद्य नागरिक आपूर्ति, पुनर्वास तथा नियोजन विभाग और वार्ड नंबर 14 के पार्षद सरला गोलू मदनकार को शिक्षा, महिला एवं बाल विकास विभाग का सभापति बनाया गया है।

इसी तरह छत्तीसगढ़ नगर पालिका अधिनियम 1961 की धारा 71 के तहत परिषद के विभिन्न विभागों के सलाहकार समिति में सदस्यों की नियुक्त किया गया है। विधि तथा समान्य प्रशासन विभाग में डमरूधर मांझी, देवीचंद राठी, राहुल चंद्राकर, कमला बरिहा एवं निखिलकांत साहू सलाहकार समिति के सदस्य बनाए गए हैं। ऐसे ही आवास, पर्यावरण एवं लोक निर्माण विभाग में निखिलकांत साहू, हफीज़ कुर्रेशी, मंगेश टांकसाले, बड़े मुन्ना देवार, जगतराम महानंद, जल कार्य विभाग में पवन पटेल, अनिता विजय साव, डमरूधर मांझी, कुमारी बाई देवार,

कमला बरिहा, स्वास्थ्य एवं चिकित्सा विभाग में अमन चंद्राकर, राजेश नेताम, उर्मिला साहू, जसप्रीत प्रीति बादल मक्कड़, राजेंद्र चंद्राकर, राजस्व तथा बाजार विभाग में बबलू हरपाल, महेन्द्र जैन, मनीष शर्मा, हेमलता यादव, मीना वर्मा, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति, पुनर्वास तथा नियोजन विभाग शोभना अजय यादव, कृष्ण कुमार चंद्राकर, महेन्द्र जैन, जगतराम महानंद, मीना वर्मा तथा शिक्षा, महिला एवं बाल विकास विभाग में सरला गोलू मदनकार, माधवी महेन्द्र सिक्का, रिंकू तारेंद्र चंद्राकर, मंगेश टांकसाले और हफीज़ कुर्रेशी को सलाहकार समिति के सदस्य बनाए गए हैं।

Don't Miss
© Media24Media | All Rights Reserved | Infowt Information Web Technologies.