Responsive Ad Slot

Latest

latest


 

भारी बारिश में भी उत्साह से मनाया आज़ादी का पर्व स्वतंत्रता दिवस

Document Thumbnail

अभनपुर। लगातार भारी बारिश के बाद भी स्कूलों में पूरे उत्साह के साथ देश की आज़ादी के 75 वर्ष पूरे होने पर अमृत महोत्सव मनाया गया। कोरोना गाइडलाइन के अनुसार इस बार स्कूलों को निर्देशित किया गया था कि कोई भी सांस्कृतिक आयोजन नही किया जाना है। केवल ध्वजारोहण कर सम्मानपूर्वक राज्यगीत,राष्ट्रगान किया जाने का निर्देश था। अभनपुर विकासखंड के शासकीय एस.आर.बंजारे उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कुर्रु में स्वतंत्रता दिवस में बच्चों समेत अनेक ग्रामीणों की उपस्थिति रही। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार बहुत अधिक बारिश की चेतावनी थी।


लगातार तेज बारिश हो रही थी
, परंतु स्कूल में बच्चों का उत्साह कम नही हो रहा था। पूरे शिक्षक स्टाफ़ भी देशभक्ति से ओतप्रोत थे। ध्वजारोहण ग्राम के सरपंच रामदीन यादव के द्वारा किया गया। उपसरपंच भूमिका लच्छुबंजारे , विधायक प्रतिनिधि दयाराम जांगडे, राधेश्याम बंजारे अध्यक्ष को - आपरेटिव मर्यादित ,राजेश वर्मा अध्यक्ष शाला विकास एवं प्रबंधन समिति कुर्रु,सुरेश वर्मा सदस्य एसएमडीसी कुर्रु चंदन सिंह परिहार(भूत पूर्व सैनिक),



पवन वर्मा(पंच), चंद्रशेखर वर्मा, प्राचार्य ऐलेक्जेंडर तिग्गा ,सोहन लाल मैथिल, हेमन्त कुमार साहू ,पी.पटेल , तिज़ऊ राम तारक, कृष्ण कुमार साहू, लोकेश कुमार साहू, सुभाष मानिकपुरी, नारायण साहू, जी.पी.ऐनेश्वरी, गरिमा देवांगन, दीप्ति भगत, सार्वीशुक्ला, योगिताबाली धनगर, लोकेश्वर साहू ,जितेंद्र महेश्वरी,रमेश मिश्रा, तेजराम वर्मा प्रभारी प्रधानपाठक मिडिल स्कूल, कोमल साहू प्रधानपाठक  समेत समस्त स्टाफ़ हायर सेकेंडरी, मिडिल स्कूल एवं प्राथमिक स्कूल उपस्थित रहे।

Don't Miss
© Media24Media | All Rights Reserved | Infowt Information Web Technologies.