Responsive Ad Slot

Latest

latest


 

हर घर तिरंगा अभियान : छत्तीसगढ़ में अनेक कार्यक्रम आयोजित

रायपुर। आजादी के पचहत्तर साल पूरे होने पर देशभर में तेरह से पंद्रह अगस्त तक हर घर तिरंगा अभियान चलाया जाएगा। इस अभियान के बारे में जागरूकता पैदा करने के लिए छत्तीसगढ़ में अनेक कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। प्रदेश की महिला और बाल विकास मंत्री अनिला भेंडिया ने आज से सत्रह अगस्त तक स्वतंत्रता सप्ताह के दौरान अपने घरों,



संस्थानों और दुकानों में राष्ट्रीय ध्वज फहराकर हमर तिरंगा अभियान को सफल बनाने की अपील की है। उन्होंने लोगों से स्वतंत्रता सप्ताह के लिए बनाए गए विशेष तिरंगा मय डीपी फ्रेम को अपने प्रोफाईल फोटो में लगाने का आग्रह भी किया। आजादी के अमृत महोत्सव के तहत सीमा सुरक्षा बल-बीएसएफ द्वारा कल सुबह सात बजे सेक्टर-तीस नवा रायपुर में वॉकथान का आयोजन किया जाएगा।

डाकघरों से पच्चीस रुपये में तिरंगा

देशभर के डाकघरों ने हर घर तिरंगा अभियान के तहत नागरिकों को आसानी से राष्ट्रीय ध्वज उपलब्ध कराने का प्रबंध किया है। डाकघरों से पच्चीस रुपये में तिरंगा लिया जा सकता है। संचार मंत्रालय ने बताया कि बड़ी संख्या में लोग ई-डाकघर पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन तिरंगा मंगवा रहे हैं। डाक विभाग देशभर में किसी भी पते पर बिना किसी शुल्क के तिरंगा पहुंचा रहा है। मंत्रालय ने समय पर प्राप्ति सुनिश्चित करने के लिए नागरिकों से बारह अगस्त की मध्यरात्रि से पहले ऑनलाइन ऑर्डर देने का अनुरोध किया है।

Don't Miss
© Media24Media | All Rights Reserved | Infowt Information Web Technologies.