Responsive Ad Slot

Latest

latest


 

मिनीमाता स्मृति दिवस और प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन

रायपुर। छत्तीसगढ़ की प्रथम महिला सांसद मिनीमाता की आज पुण्यतिथि है। इस अवसर पर राजधानी रायपुर के शहीद स्मारक भवन में मिनीमाता स्मृति दिवस और प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस मौके पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि मिनीमाता का व्यक्तित्व अतुलनीय था। सरल और सहज व्यक्तित्व की धनी मिनीमाता ने अपना पूरा जीवन मानव सेवा के लिए समर्पित कर दिया।  बघेल ने कहा कि मिनीमाता ने दलितों के नागरिक अधिकारों की रक्षा के लिये अस्पृश्यता निवारण अधिनियम को संसद में पारित कराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। 



बाल विवाह और दहेज प्रथा के विरोध में उन्होंने समाज से लेकर संसद तक अपनी आवाज उठाई। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने मिनीमाता की पचासवीं पुण्यतिथि पर डाक विभाग द्वारा जारी विशेष आवरण का विमोचन भी किया। इससे पहले, मुख्यमंत्री ने अपने निवास कार्यालय में उनके तैलचित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने रायपुर जिले के अछोली-आरंग गांव की आदर्श सहायता समूह को नशामुक्ति अभियान में विशेष योगदान के लिए सम्मानित भी किया।

Don't Miss
© Media24Media | All Rights Reserved | Infowt Information Web Technologies.