Responsive Ad Slot

Latest

latest


 

पर्यावरण संरक्षण के प्रति लोगों को जागरुक करने रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन

अभनपुर. पर्यावरण संरक्षण के प्रति लोगों को जागरुक करने तथा आने वाली पीढ़ी के लिए पौधों को संरक्षित करने उद्देश्य से तरह तरह के प्रयास किए जा रहे हैं। अधिक से अधिक वृक्षारोपण कर प्रकृति में हो रहे निरंतर दोहन को रोकने स्कूली बच्चों में पर्यावरण के प्रति लगाव पैदा किया जा रहा है. इसी कड़ी में पृथ्वी को जल,वायु, मृदा एवं ग्लोबल वॉर्मिंग जैसी स्थिति के कारण एवं बचाव सम्बन्धी रंगोली एवं अंतराष्ट्रीय योग दिवस के महत्व को समझाने के उद्देश्य से बच्चों के विद्यालयीन स्तर पर रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया.



एस.आर.बंजारे शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कुर्रु (अभनपुर) में बच्चों के द्वारा योग के विभिन्न आसनों, योगा पोज को रंगोली में उकेरने के लिए के बच्चों को प्रतियोगिता के माध्यम से अवसर प्रदान किया गया. इसमें अनेक बच्चों ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया. ज्ञात हो कि जून माह में विश्व पर्यावरण दिवस एवं विश्व पर्यावरण दिवस मनाया जाता है. स्कूली बच्चों को ऐसे दिवस का महत्तव समझाने के उद्देश्य से ही शैक्षिक रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया.

जिसका अवलोकन विधायक धनेंद्र साहू ने किया और बच्चों के शैक्षिक रंगोली की सराहना किया।  जिसमें हाई स्कूल से पुष्पा तारक एवं नोमिन सिन्हा 12वीं प्रथम, तनुजा यादव द्वितीय,पूनम वर्मा एवं प्रीति सोनवानी तृतीय, मिडिल से माही बंजारे, रेशमा टंडन 8 वीं प्रथम, छाया बंजारे एवं महक महेश्वरी 7वीं द्वितीय, हिमांशी वर्मा 6वीं तृतीय,पर्यावरण रंगोली में राजेश्वरी साहू एवं गुंजा सिन्हा 10वीं प्रथम, संजना बंजारे एवं नेहा वर्मा द्वितीय,

जानकी यादव 10वीं तृतीय स्थान प्राप्त किए सभी चयनित बच्चों को सर्टिफिकेट प्रदान कर सम्मानित किया गया. कार्यक्रम का का संचालन शिक्षक हेमन्त कुमार साहू, कृष्ण कुमार साहू, लोकेश कुमार साहू, सोहन लाल मैथिल, कंचनलता यादव ने किया. भाग लेने वाले सभी बच्चों को प्राचार्य अलेक्ज़ेंडर तिग्गा, व्याख्याता सुभाष मानिकपुरी, तिज़ऊ राम तारक, पी.पटेल, नारायण साहू, जी.पी.ऐनेश्वरी, दीप्ति भगत, सार्वीशुक्ला, योगिताबाली धनगर,लोकेश्वर साहू सहित समस्त स्टाफ़ ने शुभकामनाएं दी.

Don't Miss
© Media24Media | All Rights Reserved | Infowt Information Web Technologies.