Responsive Ad Slot

Latest

latest


 

पांच करोड़ की लागत से बनेगा किसान उपभोक्ता बाजार के साथ ही व्यवसायिक परिसर

महासमुंद. पुरानी कृषि मंडी में किसान उपभोक्ता बाजार के साथ ही कृषि आदान सह व्यवसायिक परिसर का निर्माण किया जाएगा. संसदीय सचिव विधायक विनोद सेवनलाल चंद्राकर ने निर्माण कार्य के लिए भूमिपूजन किया. साल 2010 में मंडी सदस्य रहने के दौरान संसदीय सचिव विधायक चंद्राकर ने पुरानी कृषि मंडी परिसर में उपभोक्ता बाजार व्यावसायिक परिसर की परिकल्पना की थी. विधायक बनने के बाद उन्होंने इसके लिए शासन-प्रशासन का ध्यान आकर्षित कराया. बाद इसके पांच करोड़ 13 लाख 17 हजार की स्वीकृति मिल सकी.



पुरानी कृषि उपज मंडी में निर्माण कार्य का संसदीय सचिव ने किया भूमिपूजन

आज सोमवार को पुरानी कृषि उपज मंडी में किसान उपभोक्ता बाजार के साथ ही कृषि आदान सह व्यवसायिक परिसर निर्माण के लिए भूमिपूजन समारोह का आयोजन किया गया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संसदीय सचिव विधायक विनोद सेवनलाल चंद्राकर थे. अध्यक्षता कृषि उपज मंडी अध्यक्ष हीरा बंजारे ने की. विशेष अतिथि के रूप में जिला पंचायत उपाध्यक्ष लक्ष्मण पटेल, जनपद अध्यक्ष यतेंद साहू, जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष रश्मि चंद्राकर, बीज अनुसंधान समिति छग के संचालक दाऊलाल चंद्राकर, सरपंच संघ के अध्यक्ष वीरेंद्र चंद्राकर, मंडी उपाध्यक्ष गोविंद साहू, सदस्य थनवार यादव, चमन सिन्हा, आलोक नायक, जब्बर चंद्राकर, जिला पंचायत सदस्य अमर चंद्राकर, सुखदेव साहू, संजय शर्मा, ब्रिजेन हीरा बंजारे,
पारस चोपड़ा, ममता चंद्राकर, गजाधर निषाद मौजूद थे. पूजा अर्चना पश्चात संसदीय सचिव चंद्राकर ने किसान उपभोक्ता बाजार के साथ ही कृषि आदान सह व्यवसायिक परिसर निर्माण के लिए भूमिपूजन किया। संसदीय सचिव चंद्राकर ने कहा कि इस प्रोजेक्ट के पूरा होने के बाद किसान यहां अपनी ताजी सब्जियां फल बेच सकेंगे. किसानों को यहां पूरी सुविधा मिलेगी. किसान उपभोक्ता बाजार में आंतरिक सीमेंट कांक्रीट रोड, बाउंड्रीवाल निर्माण, दो स्थानों पर मुख्य प्रवेश द्वार, सुलभ शौचालय, कार्यालय भवन के साथ ही जल की व्यवस्था रहेगी. कृषि आदान सह व्यावसायिक परिसर में शेंडीशाप का निर्माण किया जाएगा.

उन्होंने भूपेश सरकार को किसानों की सरकार बताते हुए कहा कि प्रदेश सरकार ने किसानों की खुशहाली के लिए अनेक योजनाएं बनाई है. जिससे खेती किसानी की ओर लोगों का फिर से झुकाव हो रहा है. उन्होंने कहा कि महासमुंद क्षेत्र लगातार विकास की ओर अग्रसर हो रहा है. वर्तमान स्थिति में कोडार बांध की 80 फीसदी से अधिक नहरों में लाइनिंग का काम पूरा हो गया है. सिंचाई के लिए टेल एरिया तक पानी पहुंचाने का प्रयास किया जा रहा है. स्वास्थ्य, शिक्षा सिंचाई व्यवस्था को दुरूस्त करना उनकी पहली प्राथमिकता रही है. 

जिस पर खरा उतरने का हरसंभव प्रयास किया जा रहा है. शहर सहित गांवों की तस्वीर बदलने के लिए करोड़ों की स्वीकृति दिलाई गई है. कार्यक्रम में प्रमुख रूप से सेवनलाल चंद्राकर, अरुण चंद्राकर, जनपद सदस्य कुणाल चंद्राकर, विक्रम महिलांग, चमन चंद्राकर, सचिन गायकवाड़, खिलावन साहू, राशि महिलांग, राधेश्याम ध्रुव, हुलासगिरी गोस्वामी, कपिल साहू, पं रूपेंद्र त्रिपाठी, गौरव जानी चंद्राकर, आवेज खान, गुरमीत चावला, सुनील चंद्राकर, जावेद चौहान, मनीष बंजारे, हेमन्त डड़सेना, लीलू साहू, खोम सिन्हा, द्रोण चंद्राकर, अतुल गुप्ता, मायाराम टंडन, देवेन्द्र चंद्राकर, कीर्ति कोसरिया, राजू साहू, सुरेश दिवेदी, रमन सिंह ठाकुर, मनबोध ध्रुव, इमरान कुरैशी, मोतीराम आदि मौजूद थे.

मंडी के नवनियुक्त पदाधिकारियों को दिलाई शपथ

संसदीय सचिव विधायक चंद्राकर ने कृषि उपज मंडी के नवनियुक्त पदाधिकारियों को पद गोपनीयता की शपथ दिलाई। जिसमें अध्यक्ष हीरा बंजारे, उपाध्यक्ष गोविंद साहू, सदस्य थनवार यादव, चमन सिन्हा, आलोक नायक व जब्बर चंद्राकर शामिल हैं. शपथ के बाद संसदीय सचिव चंद्राकर ने किसान हित में काम करने की बात कहते हुए सभी पदाधिकारियों के उज्जवल भविष्य की कामना की.

Don't Miss
© Media24Media | All Rights Reserved | Infowt Information Web Technologies.