Responsive Ad Slot

Latest

latest


 

सोशल मीडिया से मिली शिकायत : परिवहन विभाग द्वारा यात्री वाहनों की जांच अभियान जारी

छत्तीसगढ़ शासन की संवेदनशीलता इस बात से ही नजर आती है कि सोशल मीडिया से मिली एक शिकायत पर छत्तीसगढ़ शासन के परिवहन मंत्री मोहम्मद अकबर ने जनता की शिकायत पर संवेदनशीलता दिखाते हुए विभाग को प्रदेश स्तर पर जांच अभियान चलाने के निर्देश दिए। परिवहन विभाग द्वारा बसों की जांच का यह आभियान प्रभारी उड़नदस्ता रायपुर एवं प्रभारी उड़नदस्ता दुर्ग,आभियान शुरू होने से चेकपोस्ट खम्हारपाली,



परिवहन चेकपोस्ट पाटेकोहरा, परिवहन चेकपोस्ट धनवार,परिवहन उड़नदस्ता बिलासपुर, परिवहन उड़नदस्ता कोरबा, परिवहन उड़नदस्ता जगदलपुर के द्वारा एक साथ प्रमुख मार्गों पर 22 जुलाई से सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। जनता एवं सोशल मीडिया के माध्यम से बस संचालकों के मनमानी की शिकायतें प्राप्त हो रही थी, जिसे संज्ञान में लेते हुए यह जांच अभियान चलाया गया जांच के मुख्य बिंदु बिना परमिट संचालित हो रहे वाहनों, कंडक्टर द्वारा किए जा रहे दुर्व्यवहार, किराया सूची चस्पा न होना एवं अधिक किराया लेने की शिकायतें रही।

इस जांच में परिवहन विभाग द्वारा विभिन्न टीम द्वारा पिछले 48 घंटे से सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है अब तक परिवहन उड़नदस्ता रायपुर द्वारा 124 चालान पर 178300 रुपये परिवहन चेकपोस्ट पर पाटेकोहरा द्वारा 23 चालान पर 115000 रुपये परिवहन चेकपोस्ट धनवार द्वारा 13 चालान पर 54600 रुपये परिवहन उड़नदस्ता बिलासपुर द्वारा 10 चालान पर 11000 रुपये रुपये परिवहन उड़नदस्ता कोरबा द्वारा 17 चालान पर 9200 रुपये परिवहन चेकपोस्ट खम्हारपाली द्वारा 11 चालान पर 45000 रुपये एवं परिवहन उड़नदस्ता दुर्ग द्वारा 21 चालान पर 80500 रुपये बसों पर पाई गई कमियों पर नियमानुसार चालानी कार्रवाई करते हुए वसूल किए गए हैं,

इस प्रकार विभाग द्वारा कुल 219 चालान पर 493600 रुपये का जुर्माना वसूल किया गया एवं जांच अभियान खबर लिखे जाने तक लगातार जारी है, साथ ही बस संचालकों को नियमानुसार किराया लेने एवं बस संचालकों के कर्मचारियों को यात्रियों से सदव्यवहार करने की हिदायत दी गई।इस अभियान की खास बात यह रही कि चेकिंग कार्य के दौरान यात्रियों को किसी प्रकार की चेकिंग से असुविधा ना हो इसका बात का विशेष ध्यान रखा उड़नदस्ता द्वारा किस प्रकार की करवाई को जनता द्वारा सराहा जा रहा है।

Don't Miss
© Media24Media | All Rights Reserved | Infowt Information Web Technologies.