बेरोजगार युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के उद्देश्य और निजी क्षेत्र की रिक्तियों में प्लेसमेंट को बढ़ावा देने के लिए महासमुंद स्वरोजगार मार्गदर्शन केंद्र द्वारा मंगलवार 07 जून को रोजगार कार्यालय परिसर में सुबह 11.00 बजे से 2.00 बजे तक प्लेसमेंट कैंप का आयोजन किया जा रहा है।
जिला रोजगार अधिकारी ने बताया कि इस प्लेसमेंट कैंप के माध्यम से निजी क्षेत्र के नियोजक टॉप कैरियर द्वारा अकाउंटेंट के 05 पद, टैली कॉलर के 10 पद, कम्प्यूटर ऑपरेटर के 10 पद, ड्राइवर के 05 पद, सेल्स मार्केटिंग के 10 पद, डिलीवरी बॉय के 10 पद, सिक्यूरिटी गार्ड के 20 पद के लिए आवेदन आमंत्रित किया गया है। इसके लिए 10वीं, कम्प्यूटर डिप्लोमा और स्नातक उत्तीर्ण आवेदकों की भर्ती की जाएगी। आवेदकों की भर्ती 8000-12000 रुपए या अधिक के मासिक वेतन पर की जाएगी। इन पदों पर भर्ती के लिए योग्य और इच्छुक आवेदक निर्धारित तिथि पर शैक्षणिक योग्यता की छायाप्रति के साथ उपस्थित हो सकते हैं।
जांजगीर-चांपा में प्लेसमेंट कैंप
वहीं जांजगीर-चांपा जिला रोजगार कार्यालय द्वारा रोजगार पंजीयन, नवीनीकरण, कैरियर मार्गदर्शन और प्लेसमेंट कैंप का आयोजन 07 जून को सुबह 11 बजे से शासकीय ITI जैजैपुर में किया जा रहा है। जिला रोजगार अधिकारी ने बताया कि प्लेसमेंट कैंप में SBI लाइफ जांजगीर द्वारा यूनिट मित्र और यूनिट मैनेजर के 15 पदों पर भर्ती की कार्रवाई की जाएगी। निर्धारित योग्यता 12वीं उत्तीर्ण रखा गया है। वेतनमान 18000 रूपये निर्धारित किया गया है। इसके साथ ही भारतीय जीवन बीमा निगम नैला द्वारा अभिकर्ता के 30 पदों पर भर्ती की कार्रवाई की जाएगी। जिसमें शैक्षणिक योग्यता ग्रामीण क्षेत्रों के युवाओं के लिए 10वीं और शहरी क्षेत्र के युवाओं के लिए 12वीं पास और स्टाइफंड 5000 रुपये निर्धारित है।
आवश्यक दस्तावेजों की मूल प्रति के साथ करें आवेदन
शिविर में नए रोजगार पंजीयन और नवीनीकरण का कार्य सुबह 11 बजे से 3 बजे तक किया जाएगा। नए पंजीयन के लिए ऑनलाइन पंजीयन कराकर सत्यापन के लिए आवश्यक दस्तावेजों की मूल प्रति के साथ शिविर में उपस्थित हो सकते हैं। इच्छुक अभ्यर्थी अपने समस्त मूल प्रमाण पत्रों और आधार कार्ड की छायाप्रति के साथ रोजगार पंजीयन शिविर और पंजीयन मार्गदर्शन शिविर में शामिल हो सकते हैं। विस्तृत जानकारी के लिए जिला रोजगार कार्यालय जांजगीर से संपर्क किया जा सकता है।