Responsive Ad Slot

Latest

latest


 

अपना और अपने परिवार का भी ध्यान रखें मजदूर, नशापान से बचें : अग्नि

महासमुंद। मजदूर दिवस पर आज 1 मई को रेलवे माल धक्का हमाल श्रमिक सहकारी समिति मर्या. बेलसोंडा महासमुंद के कार्यालय परिसर में मजदूर सहकारी सम्मेलन का महती आयोजन हुआ। सम्मेलन के मुख्य अतिथि केबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त छग राज्य बीज एवं कृषि विकास निगम अध्यक्ष और पूर्व विधायक अग्नि चंद्राकर थे।

सम्मेलन में उपस्थित सभी श्रमिक साथियों को अंतर्राष्ट्रीय श्रमिक दिवस की बधाई देते हुए चंद्राकर ने कहा कि चाहे खेतिहर मजदूर हों, खदानों में, कारखानों में काम करने वाले मजदूर हों या विभिन्न निर्माण कार्यों को अपने श्रम से साकार करने वाले मजदूर हों या अपनी पीठ पर लादकर रेलवे के वैगनों से ट्रकों से सामान ढोने वाले श्रमिक हों, देश-दुनिया के विकास में आप सबका महान योगदान है। छत्तीसगढ़ सरकार मजदूरों का बहुत ख्याल रख रही है। उनके हित में अनेक योजनाएं चला रही है। मुख्यमंत्री भूमिहीन श्रमिक न्याय योजना के तहत सीधे उनके खाते में पैसे डाल रही है। उनके पोषण का ध्यान रखते हुए फोर्टीफाइड चावल दे रही है। महिलाओं एवं बच्चों को पोषण आहार दे रही है।

सीसी रोड की मांग को पूरा करने का आश्वासन

रेडी टू ईट की जिम्मेदारी अब बीज निगम को मिली है, ताकि गुणवत्तापूर्ण रेडी टू ईट मिले। ऐसे में श्रमिक भाइयों को भी अपना ध्यान रखना होगा। नशापान से बचना होगा। इससे घर परिवार अशांत होता है और प्रगति अवरूद्ध होती है। चंद्राकर ने श्रमिकों की सीसी रोड की मांग को पूरा करने का वचन दिया।

यह रहे उपस्थित  

सम्मेलन में विशिष्ट अतिथि के रूप में डीपी टावरी संयुक्त पंजीयक सहकारी संस्थाएं रायपुर, सुशील कुमार तिग्गा उप पंजीयक महासमुंद, गुरुवंश सिंह प्राधिकृत अध्यक्ष जिला सहकारी संघ महासमुंद, जसबीर सिंह मक्कड़ समाजसेवी, नीना जोगी विशाल सरपंच घोड़ारी, भामिनी पोखन चंद्राकर सरपंच बेलसोंडा सहित मंचस्थ अतिथि युवा नेता दिव्येश चंद्राकर, शहर कांग्रेस महामंत्री हर्षित चंद्राकर, पार्षद प्रतिनिधि बादल मक्कड़, निगम अध्यक्ष के प्रतिनिधि नारायण नामदेव, बेलसोंडा के पूर्व सरपंच राजेंद्र चंद्राकर, साहेब चावला तथा रेलवे माल धक्का हमाल श्रमिक सहकारी समिति के अध्यक्ष जगमोहन कोसरे, उपाध्यक्ष प्रह्लाद निराला, सचिव दीनदयाल टंडन, सहसचिव गणेश साहू सहित सदस्यगण बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

Don't Miss
© Media24Media | All Rights Reserved | Infowt Information Web Technologies.