Responsive Ad Slot

Latest

latest


 

अवैध परिवहन में लगे हाइवा, ट्रैक्टर समेत 21 वाहन और अवैध भंडारित रेत जब्त

जांजगीर-चांपा कलेक्टर जितेंद्र कुमार शुक्ला के मार्गदर्शन और खनिज अधिकारी  रमाकांत सोनी के निर्देशन में जिला खनिज उड़नदस्ता दल ने जांजगीर, पेंड्री, खोखरा, अकलतरा, पामगढ़, शिवरीनारायण क्षेत्र में दबिश दी। साथ ही खनिज परिवहन कर रहे वाहनों की सघन जांच की। इस दौरान रेत से भरे हाइवा, ट्रैक्टर को जब्त किया गया है।

खनिज अधिकारी सोनी ने बताया कि जांच टीम द्वारा पाया गया कि गौण खनिज निम्न श्रेणी चूना पत्थर (गिट्टी), रेत, मिट्टी (ईंट) का अवैध परिवहन किया जा रहा था। जांजगीर-पेंड्री क्षेत्र में 4 हाइवा रेत, 6 ट्रैक्टर रेत को जब्त कर कलेक्ट्रेट परिसर में रखा गया है। पामगढ़ क्षेत्र में 2 हाइवा रेत, 1 हाइवा गिट्टी, 1 ट्रैक्टर रेत ,1 ट्रैक्टर मिट्टी (ईंट) को जब्त कर सुरक्षार्थ पुलिस थाना पामगढ़ मे रखा गया है। इसी तरह शिवरीनारायण क्षेत्र मे 1 हाइवा रेत, 2 ट्रैक्टर रेत, 2 ट्रैक्टर बोल्डर, 1 ट्रैक्टर मिट्टी (ईंट) जब्त कर पुलिस थाना शिवरीनारायण मे सुरक्षार्थ रखा गया है। 

21 वाहनों के खिलाफ कार्रवाई 

इस तरह कुल 21 वाहनों पर कार्रवाई की गई है। सभी वाहन मालिकों के खिलाफ छत्तीसगढ़ गौण खनिज नियम और खनिज अधिनियम के तहत केस दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी। कार्रवाई में खनि निरीक्षक आदित्य मानकर, निरीक्षक पी डी जाड़े, खनिज सिपाही संजीव थवाईत,सावंत सूर्यवंशी और स्टाफ शामिल थे। खनिज अधिकारी ने बताया कि जिले में खनिज उड़नदस्ता की कार्रवाई लगातार जारी रहेगी।

तहसीलदार ने जब्त की भंडारित अवैध रेत  

वहीं बलरामपुर अनुविभागीय अधिकारी राजस्व के निर्देशानुसार रामचंद्रपुर तहसीलदार तोष कुमार सिंह द्वारा त्रिशुली गांव लगभग 1 लाख 5 हजार मीट्रिक टन अवैध रेत भंडारित पाए जाने पर रेत को जब्त कर सुरक्षार्थ थाना प्रभारी सनावल को सौंपा गया है। साथ ही अग्रिम कार्रवाई के लिए प्रतिवेदन खनिज अधिकारी बलरामपुर को भेज दिया गया है।

Don't Miss
© Media24Media | All Rights Reserved | Infowt Information Web Technologies.