Responsive Ad Slot

Latest

latest


 

संसदीय सचिव के प्रयास से मिली 15 लाख रूपए की स्वीकृति

महासमुंद। महासमुंद विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न गांवों में सीसी रोड निर्माण के लिए 15 लाख रूपए की स्वीकृति मिली है। संसदीय सचिव और विधायक विनोद सेवनलाल चंद्राकर के प्रयास से मिली स्वीकृति पर नागरिकों ने उनका आभार जताया है। मिली जानकारी के अनुसार गांवों में प्रवास के दौरान संसदीय सचिव और विधायक विनोद सेवनलला चंद्राकर को ग्रामीणों ने सीसी रोड निर्माण की मांग की थी। जिसे गंभीरता से  लेते हुए विधायक चंद्राकर ने शासन का ध्यायानाकर्षित कराया। 

बाद इसके छग राज्य ग्रामीण और अन्य पिछड़ा वर्ग क्षेत्र विकास प्राधिकरण मद से ग्राम उमरदा, मचेवा, बंदोरा और जलकी में सीसी रोड निर्माण के लिए 15 लाख रूपए की स्वीकृति मिली है। सीसी रोड की स्वीकृति मिलने पर जनपद उपाध्यक्ष श्रीमती त्रिलोकी राधेश्याम ध्रुव, सरपंच संतोष पटेल, हेमंत चंद्राकर, भीखम चंद्राकर और केशव चौधरी ने आभार जताया है।

इन्होंने जताया विधायक का आभार 

वहीं राधेश्याम ध्रुव, परस पटेल, रमेश चौधरी, पूर्णिमा साहू, रामजी ध्रुव, अयोध्या पटेल, लीलाधर ध्रुव, प्रेमलाल ध्रुव, ममता देवदास, ऋषि साहू, एसकुमार ध्रुव, उमाशंकर साहू, सियाराम कुर्रे, राजकुमार भतपहरी, शत्रुघन साहनी, दीनाराम ध्रुव,, मनोहर ध्रुव, अमेरिका बाई, संतोषी ध्रुव, गेंदसिंग, बलीराम मेहर, रायसिंग ठाकुर, भागीरथी ठाकुर, रोहित पटेल और सेवासिंग ठाकुर ने भी संसदीय सचिव चंद्राकर का आभार जताया है।

Don't Miss
© Media24Media | All Rights Reserved | Infowt Information Web Technologies.