Responsive Ad Slot

Latest

latest


 

सड़क हादसे में जान गंवाने वाले व्यक्ति के परिजन को मिलेगा 2 लाख का मुआवजा, आठ गुना बढ़ाई गई राशि

हिट एंड रन मामले में जान गंवाने वाले व्यक्ति के परिजन को अब 2 लाख का मुआवजा दिया जाएगा। सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय की एक अधिसूचना में ये जानकारी दी गई है, जिसके मुताबिक मुआवजा एक अप्रैल से आठ गुना बढ़ाकर दो लाख किया जा रहा है। ऐसे मामलों में गंभीर रूप से घायल व्यक्ति को दी जाने वाली मुआवजा राशि भी 12,500 रुपए से बढ़ाकर 50 हजार कर दी गई है। केंद्रीय मंत्रालय ने कहा है कि योजना का नाम 'हिट एंड रन' मोटर दुर्घटना योजना के पीड़ितों को मुआवजा 2022 होगा और ये एक अप्रैल 2022 से प्रभावी होगी। 

एक विज्ञप्ति के मुताबिक मंत्रालय ने रविवार को कहा कि 'हिट एंड रन' मोटर दुर्घटना के पीड़ितों को मुआवजा देने संबंधी अधिसूचना 25 फरवरी 2022 को जारी की गई है, जिसमें क्षतिपूर्ति राशि में बढ़ोत्तरी की गई है। ये राशि गंभीर रूप से घायलों के लिए बढ़ाकर 50 हजार रुपये और मौत के मामले में वर्तमान के 25 हजार रुपये से बढ़ाकर 2 लाख रुपये कर दी गई है।मंत्रालय ने कहा कि ये योजना एक अप्रैल 2022 से क्षतिपूर्ति योजना, 1989 का स्थान लेगी। विज्ञप्ति में बताया गया कि मुआवजे के लिए आवेदन और पीड़ितों को भुगतान जारी करने की प्रक्रिया के लिए भी समयसीमा तय कर दी गई है।

हादसे में पैदल चलने वाले गंवाते हैं ज्यादा जान

सरकार की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक 2020 में राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के अंदर 4178 सड़क हादसे हुए थे, जिसमें 1196 लोगों की मौत हुई और 3662 लोगों लोग गंभीर रूप से घायल हुए। वहीं 2021 में 4720 सड़क हादसे हुए, जिसमें 12 से 39 लोगों की जान गई और 4273 लोग घायल हुए। जानकारी के मुताबिक 16 हाई रिस्क स्थानों में से 10 एनएच-8-दिल्ली-हरियाणा दक्षिण पश्चिम बॉर्डर से प्रताप चौक, दिल्ली कंटोनमेंट, जीटीके रोड, वजीराबाद रोड, एमबी रोड, नजफगढ़ रोड, आउटर रिंग रोड, डॉक्टर केबी हेगडेवार रोड, रोहतक रोड, मथुरा रोड और रिंग रोड है, जहां हिट एंड रन के सबसे ज्यादा मामले हुए और इन स्थानों पर 10 मौतें प्रति किलो मीटर दर्ज की गई।

लगातार बढ़ रहा हादसों का ग्राफ

2021 में हुए सड़क हादसों में 1,206 हादसे बहुत घातक साबित हुए हैं। जबकि 2020 में 1,163 सड़क हादसे हुए थे। 2021 में पैदल चलने वालों का 497 सड़क हादसा हुआ है। जबकि पैदल सड़क हादसों में इसी साल 504 मौत हुई है। 2020 में 498 पैदल चलने वालों के सड़क हुए और 505 पैदल सड़क हादसों में मौत हुई है।

Don't Miss
© Media24Media | All Rights Reserved | Infowt Information Web Technologies.