Responsive Ad Slot

Latest

latest


 

कोरोना को हराना है-टीका जरूर लगाना है

Document Thumbnail

महासमुंद के BTI रोड स्थित NMS क्लासेस  प्रांगण में कोविड -19 से बचाव के लिए टीकाकरण हुआ। बच्चों को टीका लगाने नेमा साहू (RHO) , कृति रानी (वैक्सीनटोर) और अमरौतिन (ऑपरेटर)  उपस्थित हुए और बच्चों को वैक्सीन लगाए। इस अवसर पर कुल 40 बच्चों का टीकाकरण हुआ। और सभी बच्चों को जागरूकता के लिए NMS क्लासेस के संचालक ने एक नारा भी दिया- कोरोना को हराना है, तो टीका  जरूर लगवाना है।


इस कार्यक्रम का आयोजन NMS CLASSES के संचालक नीलमणी साहू के संयोजन में किया गया। कार्यक्रम में सहयोगी ललित प्रधान ,मधु राज नेगी, प्रगति साहू, प्रतिभा पटेल, यश साहू, चंद्रकांत साहू , मयंक साहू , आयुष ध्रुव, सचिन साहू, यश ठाकुर, वेदांत और NMS youth club के सभी सदस्यों का योगदान सराहनीय रहा।

Don't Miss
© Media24Media | All Rights Reserved | Infowt Information Web Technologies.