Responsive Ad Slot

Latest

latest


 

गड्‌ढे में गिरने से बच्ची की मौत, खेलते वक्त हुआ हादसा

छत्तीसगढ़ के बस्तर में घर के सामने स्थित गड्‌ढे में गिरने से 2 साल की बच्ची की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि बीते कई दिनों से नल-जल योजना के तहत पाइपलाइन बिछाने का काम चल रहा है। इसी के तहत जगह-जगह गड्‌ढे किए हुए हैं, जिसमें कहीं-कहीं पर पानी भी भरा हुआ है। इसी में गिरने से मासूम की मौत हो गई है। जानकारी के मुताबिक पुस्पाल गांव के हाईस्कूल पारा में रहने वाले ठाकुरराम नाग की 2 साल की बेटी तनुजा घर के पास ही आंगन में खेल रही थी। 

खेल-खेल में मासूम घर के बाहर चली गई और पानी से भरे गड्‌ढे में जा गिरी। कुछ देर बाद जब परिजन बच्ची को ढूंढने लगे तो वो नहीं मिली। जब घर के बाहर जाकर देखा तो पानी से भरे गड्‌ढे में मिली।

मामले की जांच में जुटी पुलिस 

वहीं घटना के बाद पाइपलाइन बिछाने का काम करने वाले ठेकेदार के खिलाफ परिजनों का गुस्सा फूटा है। परिजनों का कहना है कि यदि काम जल्दी हो जाता तो यह हादसा नहीं होता। परपा TI धनंजय सिन्हा ने बताया कि मामले के बारे में पता चलते ही पुलिस मौके पर पहुंची थी। मर्ग कायम कर मामले की जांच की जा रही है।

Don't Miss
© Media24Media | All Rights Reserved | Infowt Information Web Technologies.