Responsive Ad Slot

Latest

latest


 

CM ने राजिम माघी पुन्नी मेले की प्रदेशवासियों को दी शुभकामनाएं, मेला स्थल के आस-पास की 6 शराब दुकानें 14 दिन तक बंद

Document Thumbnail

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज से शुरू हो रहे राजिम माघी पुन्नी मेला और शिवरीनारायण मेला की प्रदेशवासियों को बधाई और शुभकामनाएं दी है। CM बघेल ने कहा है कि राजिम माघी पुन्नी मेला छत्तीसगढ़ की आस्था का प्रतीक है। यहां छत्तीसगढ़ की लोक कला संस्कृति का दर्शन होता है। छत्तीसगढ़ के प्रयागराज के रूप में प्रसिद्ध राजिम में महानदी, पैरी और सोंढूर नदियों के पवित्र त्रिवेणी संगम पर सदियों से इस मेले का आयोजन होता है।  छत्तीसगढ़ ही नहीं आसपास के राज्यों के लोग भी बड़ी संख्या में श्रद्धापूर्वक इस मेले में शामिल होते हैं। 

 

राज्य सरकार की ओर से छत्तीसगढ़ की गौरवशाली सांस्कृतिक परम्पराओं को संरक्षित और संवर्धित करने के प्रयासों के तहत राजिम माघी पुन्नी मेले को उसके प्राचीन मूल स्वरूप में आयोजित किया जा रहा है। CM बघेल ने कहा कि राजिम की तरह माघ पूर्णिमा के अवसर पर शिवरीनारायण में भी महानदी, शिवनाथ और जोंक नदी के पावन संगम पर शुरू होने वाले मेले में भी लोग बड़ी श्रद्धा और आस्था के साथ शामिल होते है। उन्होंने महानदी के तट पर सिरपुर में माघी पूर्णिमा के दिन से शुरू हो रहे सिरपुर महोत्सव की शुभकामनाएं भी प्रदेशवासियों को दी है।

पुन्नी मेला क्षेत्र के आस-पास की 6 शराब दुकानें 1 मार्च तक बंद 

वहीं मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की घोषणा के मुताबिक साल 2022 में आयोजित होने वाले राजिम माघी पुन्नी मेला के दौरान राजीम मेला क्षेत्र के आस-पास की 6 देसी और विदेशी शराब दुकानें 16 फरवरी से 01 मार्च 2022 तक बंद रहेंगी। इसे लेकर मंत्रालय महानदी भवन स्थित वाणिज्यिक कर (आबकारी) विभाग ने आदेश जारी कर दिए हैं। जारी आदेश के मुताबिक गरियाबंद, धमतरी और रायपुर जिले के कलेक्टर्स को इस आदेश को सख्ती से लागू करने के निर्देश दिए गए हैं।

 14 दिन तक बंद रहेगी शराब दुकानें

वाणिज्यिक कर (आबकारी) विभाग द्वारा जारी आदेश के मुताबिक राजिम माघी पुन्नी मेला के दौरान राजिम मेला क्षेत्र के आसपास की देसी और विदेशी शराब दुकानें, देसी-विदेशी शराब दुकान राजिम (बाह्य) जिला गरियाबंद, देशी-विदेशी शराब दुकान गोबरा नवापारा, जिला रायपुर के देशी और विदेशी मदिरा दुकान समेत मगरलोड जिला धमतरी के कुल 06 शराब दुकानों को 16 फरवरी से 01 मार्च 2022 तक बंद रखा जाएगा। 

Don't Miss
© Media24Media | All Rights Reserved | Infowt Information Web Technologies.