Responsive Ad Slot

Latest

latest


 

छत्तीसगढ़ को केंद्र ने की सिर्फ 2.12 लाख मीट्रिक टन खाद की आपूर्ति, कृषि मंत्री ने 4.36 लाख उपलब्धता को बताया भ्रामक

छत्तीसगढ़ को भारत सरकार द्वारा रबी सीजन 2021-22 के लिए अब तक सिर्फ 2 लाख 12 हजार 162 मीट्रिक टन रासायनिक उर्वरकों की आपूर्ति की गई है, जो कि भारत सरकार द्वारा छत्तीसगढ़ के लिए अक्टूबर से फरवरी महीने तक के लिए जारी सप्लाई प्लान का 52 प्रतिशत है। छत्तीसगढ़ राज्य को भारत सरकार द्वारा रासायनिक उर्वरकों का आवंटन स्वीकृत मात्र और सप्लाई प्लान के मुताबिक नहीं किया जा रहा है। 

कृषि मंत्री रविंद्र चौबे ने बताया कि छत्तीसगढ़ शासन द्वारा भारत सरकार को रबी साल 2021-22 के लिए 7.50 लाख मीट्रिक टन रासायनिक उर्वरकों की मांग की गई थी, लेकिन भारत सरकार ने 4.11 लाख मीट्रिक टन उर्वरक छत्तीसगढ़ को दिए जाने की स्वीकृति दी गई, जो कि राज्य की मांग का सिर्फ 55 प्रतिशत ही है। छत्तीसगढ़ राज्य द्वारा मांग किए गए उर्वरक की मात्रा में पहले ही भारत सरकार द्वारा 45 प्रतिशत की कमी कर दी गई है। चालू रबी सीजन के लिए भारत सरकार द्वारा छत्तीसगढ़ को स्वीकृत 4.11 लाख मीट्रिक टन रासायनिक उर्वरकों में यूरिया 2 लाख मीट्रिक टन, DAP 60 हजार मीट्रिक टन, NPK 50 हजार मीट्रिक टन, MOP 26 हजार मीट्रिक टन और SSP 75 हजार मीट्रिक टन शामिल है। 

स्वीकृत मात्रा का सिर्फ 52 प्रतिशत उपलब्ध

कृषि मंत्री चौबे ने बताया कि स्वीकृत मात्रा 4.11 लाख मीट्रिक टन के खिलाफ भारत सरकार द्वारा छत्तीसगढ़ को अक्टूबर से फरवरी तक 3 लाख 46 हजार 225 मीट्रिक टन उर्वरकों की सप्लाई का प्लान जारी किया गया है। सप्लाई प्लान के खिलाफ छत्तीसगढ़ राज्य को आज की स्थिति में सिर्फ 2 लाख 12 हजार 162 मीट्रिक टन रासायनिक उर्वरक की ही आपूर्ति की गई है, जो कि छत्तीसगढ़ के लिए स्वीकृत मात्रा का सिर्फ 52 प्रतिशत है। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ राज्य को कुल आवश्यकता के मुकाबले 4 लाख 36 हजार मीट्रिक टन रासायनिक उर्वरक भारत सरकार द्वारा उपलब्ध कराए जाने की बात असत्य और भ्रामक है। 

एक अक्टूबर 2021 की स्थित

कृषि मंत्री ने ये भी बताया कि रबी सीजन 2021-22 में राज्य में एक अक्टूबर 2021 की स्थित में रासायनिक उर्वरकों की बचत मात्रा और भारत सरकार द्वारा नवीन आपूर्ति की मात्रा को मिला दिया जाए तो पर भी रासायनिक उर्वरकों की कुल मात्रा 3 लाख 69 हजार 817 मीट्रिक टन होती है, जो कि भारत सरकार द्वारा बताई जा रही मात्रा की 4 लाख 36 हजार मीट्रिक टन से काफी कम है। कृषि मंत्री ने कहा कि छत्तीसगढ़ राज्य को भारत सरकार द्वारा आवश्यकता के मुकाबले 4 लाख 36 हजार मेट्रिक टन उर्वरक उपलब्ध कराए जाने की बात पूरी तरह से असत्य है।  

Don't Miss
© Media24Media | All Rights Reserved | Infowt Information Web Technologies.