Responsive Ad Slot

Latest

latest


 

साइंस कॉलेज ग्राउंड में 3 फरवरी को आयोजित कार्यक्रम के लिए रूट प्लान जारी, यातायात के लिए बनाया गया पार्किंग व्यवस्था

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के साइंस कॉलेज मैदान में 3 फरवरी 2022 को आयोजित होने वाले कार्यक्रम के दौरान शहर में सुगम यातायात व्यवस्था बनाए रखने और VIP समेत सामान्य वाहन चालकों के बीच सुगम सुचारू व्यवस्था के लिए यातायात पुलिस ने रूट मैप तैयार किया है, जिसके तहत कार्यक्रम में सम्मिलित होने वाले VVIP, VIP और सामान्य नागरिकों के वाहनों के लिए अलग-अलग मार्ग-पार्किंग स्थल निर्धारित किया गया है। 

अलग-अलग मार्ग और पार्किंग स्थल निर्धारित 

  • बलौदाबाजार, महासमुंद, सरायपाली-बसना, धमतरी, गरियाबंद की ओर से आने वाले वाहन चालक राष्ट्रीय राजमार्ग 53और राष्ट्रीय राजमार्ग 30 होकर रिंग रोड नंबर 1 से टाटीबंध चैक होकर महोबा बाजार चौक होते हुए यूनिवर्सिटी गेट के सामने निर्धारित पार्किंग स्थल बस डिपो और यूनिवर्सिटी गेट से होते हुए एनसीसी ग्राउंड पार्किंग स्थल में अपना वाहन पार्क कर पैदल कार्यक्रम स्थल प्रवेश करेंगे।
  • दुर्ग-भिलाई, राजनांदगांव, कवर्धा, बिलासपुर, मुंगेली की ओर से कार्यक्रम में सम्मिलित होने के लिए आने वाले वाहन चालक राष्ट्रीय राजमार्ग 53 और राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 30 से होकर टाटीबंध चौक से महोबा बाजार चैक होते हुए यूनिवर्सिटी गेट के सामने निर्धारित पार्किंग स्थल बस डिपो और यूनिवर्सिटी गेट के अंदर NCC ग्राउंड पार्किंग स्थल में अपना वाहन पार्क कर पैदल कार्यक्रम स्थल में प्रवेश करेंगे।
  • रायपुर शहर से कार्यक्रम में सम्मिलित होने वाले वाहन चालक GE रोड से होते हुए आश्रम तिराहा होकर निर्धारित NIT पार्किंग स्थल और आयुर्वेदिक कॉलेज पार्किंग स्थल में अपना वाहन पार्क कर पैदल कार्यक्रम स्थल में प्रवेश करेंगे।
  • शासकीय अधिकारी-कर्मचारी और प्रिंट-इलेक्ट्रॉनिक मीडिया का वाहन साइंस कॉलेज ग्राउंड स्थित गोरे हॉस्टल पार्किंग में अपना वाहन पार्क करेंगे।
  • VVIP और VIP मार्ग समेत पार्किंग व्यवस्था कार्यक्रम में सम्मिलित होने वाले VVIP और VIP गणों का वाहन रिंग रोड नंबर 1 से होकर रायपुरा चैक, ओवरब्रिज से यू-टर्न होकर ठाकुर बार टर्निंग से गोल चौक-रोहणीपुरम हॉस्टल चौक से साइंस कॉलेज ग्राउंड में प्रवेश कर ऑडिटोरियम और प्रैक्टिस हॉकी ग्राउंड के सामने वाहन पार्क कर सकेंगे।

Don't Miss
© Media24Media | All Rights Reserved | Infowt Information Web Technologies.